यूपी के मेरठ से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां पर पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा में भगदड़ मच गई. इस भगदड़ में अभी तक कई महिलाओं और बच्चों के घायल होने की खबर सामने आ रही है. भगदड़ के बाद कई महिलाएं और बुजुर्ग घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल मौके पर पुलिस तैनात है और बचावकार्य भी जारी है.
1 लाख से ज्यादा लोग थे मौजूद
बता दें कि प्रख्यात कथावाचक प्रदीप मिश्रा यहां पर शिव महापुराण की कथा सुना रहे थे. कथा को सुनने करीब एक से भी अधिक भक्त पहुंचे थे. शुक्रवार (20 दिसंबर) को शिव महापुराण कथा का छठा और शनिवार 21 दिसंबर आखिरी दिन है. कथा में हादसे की खबर शुक्रवार करीब 1 बजे सामने आई है. मौके पर मौजूद पुलिस बल का कहना है कि फिलहाल स्थिति कंट्रोल में है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा के पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला का निधन, 89 साल में ली आखिरी सांस
कैसे शुरू हुई धक्का-मुक्की
घटना में शुरूआती रिपोर्ट के मुताबिक, इस भगदड़ में कई महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग दब गए हैं. बताया जा रहा है कि कथा सुनने आई महिलाओं को बाउंसर्स ने रोक दिया था जिसके बाद वहां धक्का-मु्क्की शुरू हो गई. देखते ही देखते कथा में भगदड़ मच गई और लोग एक दूसरे पर गिरने लगे. मेरठ के शताब्दीनगर में कथा का आयोजन चल रहा था.
एसीपी ने किया खंडन
मेरठ एसपी ने कथा के दौरान भगदड़ की घटना का खंडन किया है. उन्होंने बताया, "परतापुर में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा चल रही है. यह गलत सूचना फैलाई जा रही है कि यहां पर भगदड़ मची. यहां कोई भगदड़ नहीं मची है, शांति व्यवस्था कायम है. मौके पर पुलिस बल मौजूद है. स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद है, कोई भी हताहत नहीं हुआ है. कथा शांतिपूर्ण तरीके से चल रही है."
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
UP: मेरठ में भी हाथरस जैसी भगदड़, प्रदीप मिश्रा की कथा में बेकाबू हुई भीड़, कई बच्चे-महिलाएं कुचले