मेरठ हत्याकांड से अभी देश में सनसनी खत्म नहीं हुई की एक और हैरान करने वाला मामला सामने आ गया है. दरअसल, हत्याकांड की आरोपी मुस्कान का एक आपत्तिजनक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में ब्रह्मपुरी थाने के प्रभारी रमाकांत पचौरी और मुस्कान आपत्तिजनक स्थिति में नजर आ रहे हैं. हालांकि, ये वीडियो AI जनरेटेड है. पुलिस विभाग इस वीडियो को बनाने और प्रसारित करने वाले व्यक्ति की तलाश में जुट गई है. ब्रह्मपुरी थाने के वरिष्ठ उपनिरीक्षक (एसएसआई) कर्मवीर सिंह ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई है.
किसने किया वीडियो अपलोड
जानकारी के मुताबिक, प्रियांशु नामक एक व्यक्ति की आईडी से इंस्टाग्राम पर यह आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट किया गया है. माना जा रहा है कि इसका उद्देश्य थाना प्रभारी की छवि को खराब करना था. वीडियो में थाना प्रभारी को मुस्कान को किस करते हुए दिखाया गया है, जो उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने की कोशिश है. इस इंस्टाग्राम आईडी से न केवल यह वीडियो, बल्कि मुस्कान और साहिल शुक्ला से भी संबंधित कई अन्य वीडियो पोस्ट किए गए हैं.
इनमें से एक वीडियो में साहिल शुक्ला को आपत्तिजनक स्थिति में दिखाया गया है, जबकि मुस्कान और साहिल के कई वीडियोज पोस्ट किए गए हैं. SP सिटी अयुष विक्रम सिंह ने बताया, 'सीनियर सब-इंस्पेक्टर की शिकायत पर IT (संशोधन) अधिनियम की धारा 67 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. वीडियो बनाने और फैलाने वालों की जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी.'
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Meerut Murder Case: सौरभ हत्याकांड की आरोपी मुस्कान का लिपलॉक! SHO के साथ आपत्तिजनक Video Viral