मेरठ में सौरभ राजपूत हत्याकांड में आरोपी महिला के माता-पिता ने बेटी को लेकर कई बातें कही. साथ ही अपनी ही बेटी के लिए मौत की सजा मांगी है. मुस्कान के पिता प्रमोद रस्तोगी ने कहा कि अब वो अपनी बेटी से प्यार नहीं करते, उसे जीने का हक नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि वे अपने दामाद के लिए इंसाफ चाहते हैं. ये सब कहते हुए उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े. प्रमोद रस्तोगी ने इस घिनौनी साजिश रचने के लिए अपनी बेटी के लिए फांसी की सजा की मांग की है. उन्होंने कहा कि हम अपनी बेटी से बेहद प्यार करते ते, हमेशा उसकी सारी बातें मानते थे, लेकिन अब नहीं. उन्होंने कहा कि जिस लड़के ने मेरी बेटी को मुझसे भी ज्यादा प्यार दिया ऐसे बेटे के लिए मैं इंसाफ चाहता हूं.
मुस्कान की मां ने क्या कहा
मुस्कान की मां कविता रस्तोगी ने भी कई खुलासे किए. उन्होंने बताया, 'मेरी बेटी से हमेशा बात होती थी. वह हमेशा दामाद सौरभ के बारे में कहती थी कि वह उससे बहुत प्यार करती है. 5 मार्च को जब ये लोग घूमने गए थे तब सौरभ ने मुझसे एक भी बार बात नहीं की. तब मैंने बेटी से पूछा कि क्या तुम्हारी वहां भी लड़ाई हो गई है. बेटी बोली कि ऐसा कुछ नहीं है. वह बाहर से खाना लेने गए हैं. पार्टी करने गए हैं. वे इनजॉय बहुत करते थे.' मुस्कान की मां ने बताया कि मुस्कान ने उन्हें बताया कि उसने और उसके दोस्त साहिल ने मिलकर सौरभ की हत्या की है. इसके बाद मुस्कान के पिता खुद उसे पुलिस थाने लेकर गए जहां मुस्कान ने हत्या का पूरा सच उगला.
मुस्कान के माता-पिता ने दामाद के लिए की इंसाफ की मांग
मुस्कान के पिता प्रमोद रस्तोगी ने कहा कि घटना के बाद मुस्कान रो रही थी, काफी परेशान थी. जब वो बाहर से आई तो उसने हमें घटना के बारे में बताया. साथ ही यह भी बोला कि 'साहिल कह रहा था कि सौरभ हमें नशा नहीं करने देगा, इसलिए उसे रास्ते से हटाना होगा. मैं नशे के बिना नहीं रह सकती.'प्रमोद रस्तोगी ने कहा कि मेरी बेटी ने गलत किया है. वो जीने का हक खो चुकी है. उसे फांसी होनी चाहिए. कविता की मां ने बताया कि मशे करने की वजह से मुस्कान का 10 किलो वेट कम हो गया था और उन्हें लग रहा था कि ऐसा सौरभ की याद में हो रहा है. प्रमोद रस्तोगी ने बताया किबेटी सिगरेट में कुछ भरकर नशे करती है, उसके पास कुछ पाउडर जैसा सामान भी मिला है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Saurabh Rajput Murder Case
'दामाद को न्याय मिले, बेटी को फांसी दो', सौरभ को याद कर भावुक हुए मुस्कान के माता-पिता, कर डाली कड़ी सजा की मांग