उत्तर प्रदेश के मेरठ में मुस्कान ने अने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर अपने पति की खौनाक हत्या को अंजाम दिया. मुस्कान ने अपने पति के टुकड़े कर नीले ड्रम में डाल दिए. अब सौरभ हत्याकांड के बाद अलीगढ़ समेत कई इलाकों में नाले ड्रम का खौफ बन गया है. दुकानदारों का भी कहना है कि जब से ये हत्याकांड हआ है तब से मार्केट में ड्रम की खरीरदारी पर असर पड़ा है. सोशल मीडिया पर भी नीले ड्रम को लेकर कई तरह के रील और मीम्स वायरल हो रहे हैं. ऐसे में डर के साथ लोग मजाक का पात्र न बनने के लिए भी ड्रम नहीं खरीद रहे हैं. 

दकानदार ने बताया सच 

ड्रम बेचने वाले दुकानदार शाहनवाज ने बताया कि अब ड्रम की सेल कम हो गई है. जब कोई ड्रम लेने आता है तो हर कोई यही कहता है कि ड्रम मत लो. ड्रम में आदमी काट कर डाले जा रहे हैं. ऐसे में इस कांड ने लोगों को काफी डरा दिया है और मार्केट बहुत ज्यादा डाउन हो गया है. शाहनवाज का कहना है कि पहले महीने में 40 से 50 ड्रम बिकते थे. लेकिन अब यह संख्या घटकर 15-20 रह गई है. उन्होंने बताया कि जब कोई ग्राहक ड्रम खरीदने आता है तो लोग उसका मजाक उड़ाते हैं कि कहीं मेकठ जैसे कांड न हो जाए. इन सभी तानों और डर की वजह से लोग नीले ड्रम खरीदने से बच रहे हैं. 

ये भी पढ़ें-मणिपुर, नागालैंड और अरुणाचल प्रदेश में 6 महीने के लिए बढ़ाया गया  AFSPA, गृह मंत्रालय ने जारी की अधिसूचना

दिल्ली में बना नया नियम 

की मार्केट से नीले कलर के बड़े वाले ड्रम खरीदने के लिए अब ग्राहकों को आधार कार्ड की जेरोक्स कॉपी जमा करनी होगी. वहां के दुकानदार ने बताया कि हत्याकांड के बाद लोग डरे हुए हैं, इसलिए उन्होंने यह नियम बनाया है कि जिनको भी बड़ी ड्रम खरीदना है ऐसे लोग अपने बारे में पूरी जानकारी देंगे. उसके बाद वह आधार कार्ड जेरोक्स कॉपी जमा करेंगे ताकि भविष्य में ऐसा कुछ हो तो सबूत मिल सकें. 

एक स्थानीय दुकानदार राजकुमार का कहना है कि जिस मुद्दे पर आवाज उठानी चाहिए, उस पर मीम और रील्स बनाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा, जिस भाई के लिए हमें लड़ना चाहिए, उसे लेकर लोग मजाक कर रहे हैं. आज लोग उसके दर्द को लेकर मजाक बना रहे हैं. इसके साथ ही पुरुष समाज में डर का माहौल बना हुआ है.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Meerut murder case fear of blue drum people afraid decrease in sales memes and viral video surfaces internet
Short Title
Meerut हत्याकांड के बाद लोगों में डर का माहौल, नीले ड्रम की बिक्री में भारी
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Saurabh murder
Date updated
Date published
Home Title

Meerut हत्याकांड के बाद लोगों में डर का माहौल, नीले ड्रम की बिक्री में भारी गिरावट, दुकानदार ने खुद बताया सच

Word Count
421
Author Type
Author
SNIPS Summary
मेरठ में पति की हत्या कर मुस्कान ने शव को नीले रंग के ड्रम में छुपा दिया. इस हादसे के बाद डर का माहौल है और लोग नीला ड्रम खरीदने से कतराने लगे हैं.