Meerut Crime News: उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक मामला सामने आया है, जहां एक मसाज पार्लर के आड़ में देह व्यापार चल रहा था रविवार को पुलिस ने यहां छापा मार 16 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें से 9 महिलाएं हैं. यह मामला मेरठ के गला पांडेय नगर का है. वहीं इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह के अनुसार, इस मसाज के पार्लर के खिलाफ वहीं के स्थानीय निवासियों ने शिकायत दर्ज करवाई थी.
इन लोगों की शिकयात पर पुलिस ने मारा छापा
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने शिकायत मिलते ही समाज पार्लर पर छापा मारा तो मौके से 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया. इतना ही नहीं गिरफ्तार किए गए लोगों में 9 महिलाएं शामिल थीं. पुलिस ने इस पार्लर से CCTV फुटेज भी बरामद किए हैं. वहीं इनकी जांच की जा रही है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का कहना है कि मिले साक्ष्यों के आधार पर मामले की जांज की जा रही है.
ये भी पढ़ें- MMR पर नीति आयोग का खाका, मुंबई को महाराष्ट्र से अलग करने की चाल, उद्धव ठाकरे का दावा
पुलिस कर रही जांच
पुलिस ने ये भी बताया कि इस मामले में मसाज पार्लर के मालिक और संचालक की भूमिका की भी जांच की जा रही है. पर्याप्त सबूत मिलने पर इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. वही इस घटना के बाद से ही इलाके में हड़कंप मच गया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
मसाज पार्लर के नाम पर चल रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस ने 9 महिला समेत 16 लोगों को किया गिरफ्तार