Meerut News: मेरठ के पॉश इलाके के होटल हारमनी इन में चल रहे अवैध कैसिनो का खुलासा हुआ है. पुलिस की स्पेशल टीम ने छापा मारकर इस अवैध गतिविधि का पर्दाफाश किया. बताया जा रहा है कि होटल के मालिक नवीन अरोड़ा द्वारा काफी लंबे समय से कैसिनो संचालित किया जा रहा था, जहां दिल्ली और मुंबई से आई मॉडल्स शराब परोस रही थीं. मेरठ समेत कई शहरों के रईसजादे यहां कैसिनो में दांव लगाने आए थे.
इतने क्वाइन्स और क्रिप्टोकरेंसी की जब्त
मेरठ के SSP विपिन ताडा को किसी सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने स्पेशल टीम का गठन किया और तुरंत कार्रवाई. पुलिस ने होटल में छापा मारकर 8 महिलाओं सहित 14 लोगों को गिरफ्तार कियाहै. हालांकि, कई लोग पुलिस के पहुंचने से पहले भागने में सफल रहे. मौके से पुलिस ने 1 करोड़ रुपये से अधिक के कैसिनो में इस्तेमाल होने वाले क्वाइन्स और क्रिप्टोकरेंसी भी जब्त की है.
ये भी पढ़ें- शादी के लिए मांगी लीव, Boss ने ये कारण बता किया एप्लीकेशन रिजेक्ट, लोगों ने ऐसे किया रिएक्ट
पुलिस कर रही जांच
यह पूरा मामला मेरठ के नौचंदी थाना क्षेत्र के अंदर आता है, लेकिन इस कार्रवाई में स्थानीय पुलिस को शामिल नहीं किया गया. पुलिस ने होटल के CCTV फुटेज भी कब्जे में ले लिया है. भागे हुए लोगों पर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है. होटल के मालिक नवीन अरोड़ा को गिरफ्तार कर लिया गया है, हालांकि उन्हें और अन्य आरोपियों को अदालत से जमानत मिल गई है. पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है और कई अहम जानकारियां इकठ्ठा कर रही है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
मेरठ के पॉश होटल में लड़कियों संग चल रही थी कैसिनो पार्टी, पुलिस ने 14 रईसजादों को किया गिरफ्तार