Meerut Crime News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक शादी समारोह उस समय मातम में बदल गया जब एक युवक की मौत हो गई. एक तरफ घुड़चढ़ी हो रही थी और दूसरी तरफ मातम. मेरठ के सरधना में एक युवक शराब की बोतल अपनी कमर में फंसा कर दीवार कूद रहा था, तभी कांच की बोतल फूट गई और कांच उसके प्राइवेट पार्ट और पेट में घुस गया. इससे युवक का बहुत खून बह गया और अस्पताल ले जाने से पहले ही उसकी मौत हो गई.
एक तरफ घुड़चढ़ी, दूसरी तरफ मातम
मृतक की पहचान 23 वर्षीय हिमांशु नाम से हुई है. बताया जा रहा है कि घुड़चढ़ी के दौरान मजाक-मस्ती में हिमांशु के दोस्तों और उसमें शराब पीने की बात हुई. उधर घुड़चढ़ी हो रही थी और दूसरी तरफ हिमांशु शराब की बोतल लेकर आया. इसके बाद उसने शराब की बोतल को कमर में फंसाया और 7 फीट उंची दीवार कूदने लगा. हिमांशु जब दीवार कूद रहा था तभी उसका बैलेंस बिगड़ गया और वह गिर गया. कमर में फंसी शराब की बोतल फूट गई और उसका कांच उसके प्राइवेट पार्ट में घुस गया. इससे हिमांशु का बहुत खून बह गया और उसकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें - Meerut Crime News: मेरठ में प्रोफेसर को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, लात-घूंसे बरसाए, हेल्मेट से की जमकर पिटाई
भतीजे की शादी में गया था शख्स
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिमांशु नाम का शख्स अपने भतीजे की शादी में गांव कुसावली आया था. यहां उसके दोस्तों ने उसे हंसी-मजाक में शराब लाने को कहा और इसके ये पूरी घटना घटी. युवक जब दीवार कूद रहा था तब उसकी कमर में फंसी शराब की बोतल टूट गई और कांच उसके पेट और प्राइवेट पार्ट में घुस गया. इससे उसका काफी खून बह गया और उसे कैलाशी अस्पताल ले जाया गया और भर्ती कराया गया, उससे पहले ही हिमांशु ने दम तोड़ दिया. इस घटना पर परिजनों ने किसी भी तरह की कानूनी कार्रवाई करने से मना कर दिया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

मेरठ : कमर में शराब की बोतल फंसाकर युवक पहुंचा शादी में, प्राइवेट पार्ट में कांच घुसने से मौत, मातम में बदला समारोह