India Canada Relations: भारत ने शनिवार को कहा कि उसने कनाडाई उच्चायोग के प्रतिनिधि को तलब किया और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ ओटावा के आरोपों पर कड़ा विरोध दर्ज कराया. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, 'हमने कल कनाडाई उच्चायोग के प्रतिनिधि को तलब किया था, 29 अक्टूबर, 2024 को ओटावा में सार्वजनिक सुरक्षा और राष्ट्रीय सुरक्षा पर स्थायी समिति की कार्यवाही के संदर्भ में एक राजनयिक नोट सौंपा गया था.' जायसवाल ने कहा, 'नोट में यह बताया गया कि भारत सरकार उप मंत्री डेविड मॉरिसन द्वारा समिति के समक्ष भारत के केंद्रीय गृह मंत्री के बारे में किए गए बेतुके और निराधार आरोपों का कड़े शब्दों में विरोध करती है.'
जायसवाल ने आगे कहा, 'उच्च कनाडाई अधिकारी जानबूझकर भारत को बदनाम करने और अन्य देशों को प्रभावित करने की एक सचेत रणनीति के तहत अंतरराष्ट्रीय मीडिया को निराधार आरोप लीक करते हैं. इससे वह दृष्टिकोण साबित होता है, जो भारत सरकार ने वर्तमान कनाडाई सरकार के राजनीतिक एजेंडे और व्यवहार पैटर्न के बारे में लंबे समय से रखा है. इस तरह की गैरजिम्मेदाराना हरकतों के द्विपक्षीय संबंधों पर गंभीर परिणाम होंगे.
क्या है कनाडा का आरोप?
रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, कनाडा ने आरोप लगाया था कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 'कनाडाई धरती पर सिख अलगाववादियों को निशाना बनाने की साजिश' के पीछे थे. कनाडा के उप विदेश मंत्री डेविड मॉरिसन ने एक संसदीय पैनल से कहा कि उन्होंने वाशिंगटन पोस्ट को बताया कि 'शाह इन साजिशों के पीछे थे.'
बता दें, बुधवार को अमेरिका ने शाह के खिलाफ कनाडा के आरोपों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्हें 'चिंताजनक' बताया. स्टेट डिपार्टमेंट के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा, 'कनाडा सरकार द्वारा लगाए गए आरोप चिंताजनक हैं और हम उन आरोपों के बारे में कनाडा सरकार से बातचीत करेंगे.'
यह भी पढ़ें - India Canada News: कनाडा का भारत विरोधी चेहरा खुलकर आया सामने, अब इंडिया को बताया 'दुश्मन देश'
भारत-कनाडा टेंशन
भारत और कनाडा के बीच रिश्ते साल 2023 से खराब हुए हैं. साल 2023 में कनाडाई आतंकी हरदीज सिंह निज्जर की अज्ञात व्यक्तियों ने गोली मारकर हत्या कर दी धी. बाद में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो ने हत्या का आरोप भारत पर लगाया था. हालांकि, आज तक ट्रुडो सरकार भारत के खिलाफ सबूत पेश नहीं कर पाई है. इस विवाद के भारत ने कनाडा से अपने राजनयिकों को वापस बुला लिया. इसके अलावा भारत ने कनाडा के 6 राजनयिकों को देश से निकाल दिया था.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
MEA: कनाडा ने लगाए अमित शाह पर गंभीर आरोप, इंडिया ने कसकर दिया एक-एक का जवाब