भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव एक बार फिर चरम पर पहुंच गया है. विदेश मंत्रालय की गुरुवार को हुई अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस में विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने पाकिस्तान पर भारत के खिलाफ जानबूझकर सैन्य उकसावे का आरोप लगाया. उन्होंने बताया कि पाकिस्तान ने बीते दिनों उत्तरी और पश्चिमी भारत के कई सैन्य ठिकानों को ड्रोन और मिसाइल से निशाना बनाने की कोशिश की. इनमें अवंतीपुरा, श्रीनगर, पठानकोट, जम्मू, भुज, भटिंडा, चंडीगढ़, अमृतसर जैसे महत्वपूर्ण ठिकाने शामिल हैं. मिसरी ने कहा कि भारत ने जवाबी कार्रवाई में सिर्फ आतंकी अड्डों को निशाना बनाया है.

लाहौर के एयर डिफेंस सिस्टम को ध्वस्त किया

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर्नल सोफिया कुरैशी ने भी स्पष्ट किया कि भारत की कार्रवाई पूरी तरह संतुलित और लक्षित थी. कर्नल सोफिया कुरैशी ने हालिया हमलों पर जानकारी देते हुए बताया कि पाकिस्तान की ओर से 15 भारतीय ठिकानों पर हमले की कोशिश की गई. भारत ने इसे विफल कर जवाबी कार्रवाई में लाहौर के एयर डिफेंस सिस्टम को ध्वस्त किया. उन्होंने कहा, 'हमने पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों को नहीं, बल्कि उनके वायु रक्षा तंत्र और आतंकी लॉन्चपैड्स को निशाना बनाया.' उन्होंने बताया कि लाहौर में एक वायु रक्षा प्रणाली को सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर दिया गया है. LOC पर पाकिस्तान की गोलीबारी में 16 नागरिकों की जान गई.


यह भी पढ़ें: कितना ताकतवर है इजराइली हार्पी ड्रोन? लाहौर, रावलपिंडी में बरपाया कहर, तबाह किए पाकिस्तान के 3 एयर डिफेंस सिस्टम


जवाब भी उतना ही सटीक और प्रभावशाली होगा

भारत की यह कार्रवाई सिंदूर ऑपरेशन के तहत की गई, जो पूरी तरह से आतंकी ठिकानों को खत्म करने के उद्देश्य से था. विदेश सचिव ने यह भी कहा कि भारत शांति का पक्षधर है, लेकिन यदि उकसाया गया, तो जवाब भी उतना ही सटीक और प्रभावशाली होगा.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से

Url Title
mea briefing colonel sophia qureshi confirms pakistan faced a sharp retaliation lahore defense system down amid india pakistan tension
Short Title
'पाकिस्तान को मिला करारा जवाब, लाहौर का डिफेंस सिस्टम तबाह..', MEA ब्रीफिंग में
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Operation Sindoor
Caption

Operation Sindoor

Date updated
Date published
Home Title

'पाकिस्तान को मिला करारा जवाब, लाहौर का डिफेंस सिस्टम तबाह..', MEA ब्रीफिंग में बोंली कर्नल सोफिया कुरैशी 

Word Count
365
Author Type
Author