डीएनए हिंदी: दिल्ली के शालीमार बाग से 3 बार की पार्षद रेखा गुप्ता को नामांकन दाखिल करने के आखिरी दिन भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बड़ी जिम्मेदारी दी है. बीजेपी ने उन्हें दिल्ली में अपना मेयर उम्मीदवार बनाया है. राम नगर वार्ड के कमल बागड़ी डिप्टी मेयर पद के लिए लड़ेंगे. 6 जनवरी को मेयर पद का चुनाव होने वाला है. उससे पहले बीजेपी ने बड़ा दांव चला है. 250 सदस्यीय नगर निकाय में 104 सीटों पर जीत हासिल करने वाली बीजेपी ने मंगलवार को मेयर और डिप्टी मेयर सहित एमसीडी के अलग-अलग पदों के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगाई है.

MCD के नतीजे घोषित होने के बाद बीजेपी ने कहा था कि मेयर पद, बीजेपी के लिए तय है. बीजेपी ने मेयर पद के लिए रेखा गुप्ता और स्थाई समिति सदस्य पद के लिए द्वारका से पार्षद कमलजीत सहरावत को प्रत्याशी घोषित किया गया है. वह पहले दक्षिण दिल्ली नगर निगम के मेयर के रूप में कार्य कर चुकी हैं.

ICICI Bank loand fraud: ब्रॉडकास्टिंग की बादशाहत से बदहाली तक, कैसे जेल पहुंचे Videocon के चेयरमैन वेणुगोपाल धूत

AAP बनाम BJP की लड़ाई, जीत किसकी?

आम आदमी पार्टी के पास एमसीडी में कुल 134 सीटें हैं. AAP यह मानकर चल रही है कि मेयर पद पर उसका कब्जा होने वाला है. बहुमत AAP के ही खाते में है. आम आदमी पार्टी (AAP) ने क्रमशः दिल्ली के मेयर और डिप्टी मेयर के पद के लिए शेली ओबेरॉय और आले मोहम्मद इकबाल को अपना उम्मीदवार घोषित किया था. दोनों ने चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. बीजेपी और आप में कांटे की टक्कर होने वाली है. हालांकि आम आदमी पार्टी के पास बहुमत है, इसलिए माना जा रहा है कि मेयर भी AAP का ही होगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
MCD Mayor election 2022 Rekha Gupta is BJP Delhi Mayor candidate vs AAP Shelly Oberoi
Short Title
MCD 2022: रेखा गुप्ता होंगी BJP की मेयर कैंडिडेट, AAP की शैली ओबेरॉय को दे पाएंग
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
दिल्ली मेयर चुनाव: बीजेपी उम्मीदवार रेखा गुप्ता (बाएं) और AAP कैंडिडेट शैली ओबेरॉय (दाएं)
Caption

दिल्ली मेयर चुनाव: बीजेपी उम्मीदवार रेखा गुप्ता (बाएं) और AAP कैंडिडेट शैली ओबेरॉय (दाएं)

Date updated
Date published
Home Title

दिल्ली: रेखा गुप्ता पर BJP ने मेयर इलेक्शन में खेला दांव, AAP की शैली ओबेरॉय को दे पाएंगी टक्कर, जानिए