देश की राजधानी दिल्ली अभी भी जहरीली हवा में सांस ले रही है. सोमवार को हवा की गुणवत्ता 'गंभीर'श्रेणी में रही. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, सोमवार शाम चार बजे तक 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 352 दर्ज किया गया. वहीं, प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) प्राइवेट वाहनों को लेकर सख्त कदम उठाने जा रही है.
एमसीडी वाहनों के उत्सर्जन से होने वाले वायु प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए पार्किंग शुल्क दोगुना करने की योजना बना रही है. अधिकारियों ने बताया कि इस संबंध में प्रस्ताव 14 नवंबर को होने वाली MCD सदन की बैठक में रखा जाएगा, उसी दिन दिल्ली के अगले महापौर और उप महापौर के लिए चुनाव भी होंगे. उन्होंने कहा कि GRAP-II के तहत पार्किंग शुल्क बढ़ाने का विचार काफी समय से एजेंडे में है.
NDMC बढ़ा चुकी है पार्किंग शुल्क
अधिकारियों ने बताया कि शुरुआत में MCD ने शुल्क चार गुना बढ़ाने का प्रस्ताव रखा था, लेकिन विचार-विमर्श के बाद अब शुल्क में दो गुना वृद्धि का संशोधित प्रस्ताव तैयार किया गया है. हालांकि, उन्होंने शुरुआत में प्रस्तावित वृद्धि को कम करने का कारण नहीं बताया. नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) सहित अन्य एजेंसियों ने वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) के निर्देशों के तहत शुल्क वृद्धि को पहले ही लागू कर दिया है. केवल एमसीडी ने अभी तक इस वृद्धि को लागू नहीं किया है.
दिल्ली के इन 4 इलाकों में AQI 400 के पार
सीपीसीबी के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में 24 घंटे का औसत एक्यूआई 335 दर्ज किया गया. सीपीसीबी के समीर ऐप के आंकड़ों से पता चला है कि सोमवार को 38 निगरानी केंद्रों में से चार में एक्यूआई 400 से ऊपर दर्ज किया गया, जो 'गंभीर' श्रेणी में आता है. इनमें बवाना, जहांगीरपुरी, रोहिणी और वजीरपुर शामिल हैं. एक्यूआई के वर्गीकरण के अनुसार, शून्य से 50 की श्रेणी को ‘अच्छा’, 51-100 को ‘संतोषजनक’, 101-200 को ‘मध्यम’, 201-300 को ‘खराब’, 301-400 को ‘बहुत खराब’ तथा 401-500 को ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है. (PTI इनपुट के साथ)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Delhi Parking Charge
दिल्ली में पार्किंग के लिए क्या देना पड़ेगा दोगुना चार्ज! 14 नवंबर को होगा फैसला