डीएनए हिंदी: MCD Election 2022 के AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने भी कमर कस ली है. रविवार को उन्होंने राजधानी नई दिल्ली में अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने AAP के लिए 'छोटा रिचार्ज' शब्द का इस्तेमाल किया और आरोप लगाया कि केजरीवाल ने मुस्लिमों को बदनाम किया है वह प्रधानमंत्री 'नरेंद्र मोदी के सभी रिकॉर्ड को तोड़ना चाहते हैं.'
चार दिसंबर को होने वाले MCD चुनाव में सीलमपुर से AIMIM के प्रत्याशी का प्रचार करते हुए ओवैसी ने आरोप लगाया कि फरवरी 2020 में उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों के दौरान केजरीवाल गायब हो गए थे जबकि वह संशोधित CAA के खिलाफ शाहीनबाग में प्रदर्शन करने वालों के विरुद्ध बोले थे.
पढ़ें- BJP ने जारी किया अपना संकल्प पत्र, जानिए किन मुद्दों पर पार्टी कर रही MCD की दावेदारी
AIMIM ने एमसीडी चुनाव में 16 उम्मीदवार उतारे हैं. AIMIM के प्रमुख ने कहा, "जब लोग कोविड-19 से जूझ रहे थे, ऑक्सीजन और अस्पताल में बिस्तरों के लिए संघर्ष कर रहे थे तब दिल्ली के मुख्यमंत्री ने जहर उगला और कहा कि तब्लीगी जमात के कारण कोरोना वायरस फैल रहा है. उन्होंने तब्लीगी जमात को बदनाम किया."
उन्होंने कहा, "दिल्ली में कोविड मामलों की सूची में एक कॉलम था जिसमें तब्लीगी जमात के सदस्यों को ‘सुपर-स्प्रेडर्स’ के रूप में बताया जाता था. पूरा देश मुसलमानों पर शक करने लगा. नफरत बढ़ गई और कई लोगों पर हमला किया गया. इसके लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री जिम्मेदार हैं."
पढ़ें- 'केजरीवाल को मारने की हो रही साजिश', सिसोदिया का आरोप- मनोज तिवारी ने की प्लानिंग
ओवैसी ने आरोप लगाया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा था कि वह आधे घंटे में शाहीन बाग में (CAA विरोधी) प्रदर्शनकारियों को हटा देते. हैदराबाद के सांसद ने जनसभा में दावा किया, "उनकी पार्टी के एक व्यक्ति ने, जो बाद में भाजपा में शामिल हो गया, 'गोली मारों...' का नारा लगाया,"
उन्होंने कहा, "दिल्ली के मुख्यमंत्री ने तब्लीगी जमात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई, लेकिन इस व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई. यह उनका असली चेहरा है... वह 2013 के नरेंद्र मोदी हैं और उनके सारे रिकॉर्ड तोड़ना चाहते हैं." ओवैसी ने कहा, "(2020 के दंगों में) घर जलाए गए और लोग मारे गए. दिल्ली के मुख्यमंत्री कहीं नजर नहीं आए."
पढ़ें- MCD Election 2022: आप नेता संदीप भारद्वाज ने की सुसाइड, टिकट नहीं मिलने पर उठाया कदम
AIMIM प्रमुख ने कहा कि उनकी पार्टी भाजपा को जीतने में मदद नहीं करती है बल्कि AAP और कांग्रेस करती हैं और फिर 'वे कहते हैं कि ओवैसी की वजह से भाजपा को फायदा हो रहा है. ओवैसी ने मुस्लिम समुदाय से AIMIM उम्मीदवारों को वोट देकर अपना खुद का नेतृत्व बनाने को कहा.
उन्होंने कहा, "आपने कांग्रेस को वोट दिया लेकिन वह भाजपा को नहीं रोक सकी. आपने AAP को वोट दिया, लेकिन फिर भी भाजपा की जीत हुई. अगर आप पतंग के सामने वाला बटन दबाते हैं तो आपके वोट की कीमत बढ़ जाएगी... चाहे भाजपा हो, कांग्रेस हो या दिल्ली के मुख्यमंत्री का छोटा रिचार्ज. वे कभी नहीं चाहेंगे कि आप अपना नेतृत्व खड़ा करें."
(भाषा)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
MCD Election: ओवैसी ने AAP को क्यों कहा भाजपा का 'छोटा रिचार्ज'? वजह भी बताई