देश की राजधानी दिल्ली में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं, लेकिन इसी बीच कल दिल्ली नगर निगम (MCD) में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई. दरअसल, आम आदमी पार्टी के पांच एमसीडी पार्षद कल भाजपा में शामिल हो गए. इन 5 पार्षदों के भाजपा में शामिल हो जाने के बाद एमसीडी में पावर गेम का समीकरण पूरी तरह से बदल गया है. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने मीडिया को बताया कि ये पार्षद भ्रष्टाचार में शामिल होने और AAP नेताओं के लिए भीड़ जुटाने के दबाव से परेशान थे.

इन पार्षदों ने किया बीजेपी जॉइन
दिल्ली भाजपा के बयान के अनुसार, जिन पार्षदों ने भाजपा जॉइन किया है, उनमें रामचंद्र (वार्ड 28), पवन सहरावत (वार्ड 30), ममता पवन (वार्ड 177), सुगंधा बिधूड़ी (वार्ड 178) और मंजू निर्मल (वार्ड 180) शामिल हैं. इसके बाद से लगातार आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. दिल्ली भाजपा ने कहा है कि पांच पार्षदों के जुड़ने से पार्टी को एमसीडी की 12 वार्ड समितियों में से सात सीटों पर बहुमत मिल जाएगा, जिससे स्थायी समिति (Standing Committee) के चुनावों में जीत की संभावना बढ़ जाएगी. दिल्ली की 250 सीटों वाली एमसीडी में अभी आम आदमी पार्टी के पास बहुमत है, वहीं प्रमुख विपक्षी दल के रूप में भारतीय जनता पार्टी है.

पार्षदों के BJP में जाने से AAP के हाथ से निकले ये दो जोन
डीएमसी एक्ट के अनुसार, 18 सदस्यीय स्थायी समिति में से 6 सदस्य सदन से और 12 सदस्य वार्ड समितियों से चुने जाते हैं. एमसीडी सदन से 6 सदस्य चुने जाते हैं, जिनमें बीजेपी और आप के 3-3 पार्षद शामिल हैं. एक पद खाली होने के बाद, बीजेपी को 12 में से 7 जोन में बहुमत मिल गया है. AAP के 5 पार्षदों के बीजेपी में शामिल होने से सेंट्रल और नरेला जोन में भी बीजेपी का बहुमत हो गया है. अब स्टैंडिंग कमेटी में बीजेपी के 9 और AAP के 8 सदस्य हैं, एक सीट खाली है. AAP का बहुमत अब केवल 5 जोन में रह गया है, जिनमें साउथ जोन, वेस्ट जोन, रोहिणी जोन, सिटी सदर-पहाड़गंज जोन और करोलबाग जोन शामिल हैं. 5 पार्षदों के बीजेपी में जाने से AAP के हाथ से सेंट्रल जोन और नरेला जोन निकल गए हैं.


ये भी पढ़ें: केंद्रीय गृह मंत्रालय का बड़ा फैसला, लद्दाख में बनेंगे 5 नए जिले, जानें उनके नाम


 

AAP और BJP के बीच टकराव अदालत पहुंचा
दिल्ली में बीजेपी द्वारा पांच पार्षदों को शामिल करने के बाद, आम आदमी पार्टी (AAP) की तरफ से कहा गया कि दिल्ली की जनता बीजेपी को करारा जवाब देगी. AAP ने अपने बयान में कहा कि वह एक ईमानदार और देशभक्त पार्टी है, जो बीजेपी की खरीद-फरोख्त की राजनीति से नहीं डरेगी. पार्टी ने आरोप लगाया कि बीजेपी चुनावों में गंदी चालें चलती है, लेकिन उसे जनता द्वारा करारी हार का सामना करना पड़ेगा. एमसीडी में बहुमत के बावजूद, मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के गठन पर AAP और बीजेपी के बीच टकराव अदालत तक पहुंच चुका है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
mcd aam admi party aap councillors joins bjp standing committee number game power centres delhi
Short Title
MCD में AAP की सरकार होने बाद भी पावर BJP के पास, क्या हैं इसके सियासी मायने?
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
अरविंद केजरीवाल और वीरेंद्र सचदेवा (फाइल फोटो)
Caption

अरविंद केजरीवाल और वीरेंद्र सचदेवा (फाइल फोटो)

Date updated
Date published
Home Title

MCD में  AAP की सरकार होने बाद भी पावर BJP के पास, क्या हैं इसके सियासी मायने?

Word Count
519
Author Type
Author