देश में चल रहे लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के बीच नेताओं की बयानबाजी जारी है. एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए नेता चुनाव आयोग (Election Commission) की गाइडलाइन भी भूल जा रहे हैं. बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) के भतीजे और पार्टी के नेशनल कॉर्डिनेटर आकाश आनंद (Akash Anand )ने सीतापुर में बीजेपी (BJP) पर तीखा प्रहार करते हुए एक विवादित बयान दे दिया. उन्होंने योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath government) के कामकाज पर सवाल उठाते हुए यूपी बीजेपी (UP BJP) की तुलना तालिबान से कर दी. इस मामले में उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.
आकाश आनंद सीतापुर में एक रैली को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने योगी आदित्यनाथ सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा,''यह गद्दारों की सरकार है. जो पार्टी अपने युवाओं को भूखा छोड़ देती है, अपने बुजुर्गों को गुलाम बना लेती है. वह आतंकवादी सरकार है. तालिबान अफगानिस्तान में ऐसी सरकार चलाता है.'' वह यहीं नहीं रुके, उन्होने यूपी सरकार को बुलडोजर सरकार बताते हुए कहा,'' NCRB (National Crime Records Bureau) की रिपोर्ट कहती है कि राज्य में 16,000 अपहरण हुए हैं. ये सरकार महिलाओं को सुरक्षा देने और बच्चों को भोजन कराने में फेल है.''
पुलिस ने दर्ज किया केस
यूपी सरकार की तुलना तालिबान से करने पर आकाश आनंद सहित पार्टी प्रत्याशी महेंद्र यादव, श्याम अवस्थी, अक्षय कालरा और विकास राजवंशी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 171 सी, 153 बी, 188, 502 (2) और आरपी अधिनियम की धारा 125 के तहत मामला दर्ज किया गया है. चार लोगों के खिलाफ दर्ज हुए मामले पर सीतापुर के पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया,''कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बसपा की रैली के दौरान पार्टी नेता आकाश आनंद ने असंसदीय शब्दों का इस्तेमाल किया और लोगों के बीच दुश्मनी पैदा करने वाला बयान दिया. कानूनी नियमों के अनुसार मामला दर्ज किया गया है.
डीएनए हिंदी का मोबाइल एप्लिकेशन Google Play Store से डाउनलोड करें.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने तालिबान से की योगी सरकार के तुलना, केस दर्ज