उत्तर प्रदेश के झंसी में एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां एक मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आग लग गई. आघ इतनी तेज भड़की की पूरा एनआईसीयू जलकर खाक हो गया. हादसे में 10 बच्चों की जलकर मौत हो गई है. वहीं 16 बच्चे गंबीर रूप से घायल हैं. जिंदगी और मौत की इस लड़ाई लड़ रहे मासूमों का इलाज जारी है. इसी बीच बच्चों के परिजन अस्पताल के बाहर रोते-बिलखते हुए दिखे.
परिजनों में मची चीख-पुकार
झांसी के एक मेजिकल कॉलेज और अस्पताल में एनआईसीयू वार्ड में देर रात जो हादसा हुआ उसने सबके रौंगटे खड़े कर दिए हैं. नवजात बच्चों का वार्ड आग की चपेट में आकर बुरी तरह से जल गया. हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई साथ ही बच्चों के परिजन रेत-बिलखते नजर आए. एक रत ने कहा, 'हमारा बच्चा नहीं मिल रहा, कहां है कोई तो बता दो'. चीखती-चिल्लाती मां रोते-रोते बेसुध गो गई.
ये भी पढ़ें-Jhansi Medical College: झांसी मेडिकल कॉलेज में लगी आग, 10 बच्चों की मौत, 45 को बचाया गया
इस दर्दनाक हादसे में 10 बच्चों की जलकर मौत हो गई है. वहीं, 16 बच्चे जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं. फिलहाल उनका इलाज चल रहा है. बच्चों को बचने में अस्पताल के कुछ कर्मचारी भी जल गए हैं. जिन बच्चों की मौत हुई है उनकी अबतक पहचान नहीं हो पाई है. इन बच्चों में कुछ ने घंटों पहले जन्म लिया था, किसी ने एक हफ्ते पहले तो किसी ने मात्र दस दिन पहले ही जन्म लिया था.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Jhansi Fire: 'हमारा बच्चा कहां गया', आग बुझने के बाद भी धधकता रहा अस्पताल, जिगर के टुकड़े से बिछड़कर बिलखती दिखी मां