डीएनए हिंदी: दिल्ली के शाहदरा इलाके में शुक्रवार को एक इमारत में भीषण आग लग गई. इस हादसे में 9 महीने के बच्चा समेत चार लोगों की मौत हो गई. जबकि दो अन्य झुलसकर घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दमकल विभाग की गाड़ियों ने करीब 2 घंटे बाद आग पर काबू पाया.
दिल्ली फायर सर्विस (डीएफएस) के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा कि शाहदरा इलाके की एक इमारत में आग लगने की सूचना शाम 5:23 बजे मिली थी. कुल पांच दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया था. उन्होंने बताया कि शाम 7 बजे के बाद आग पर काबू पाया गया. आग बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर वाइपर, रबर और कटिंग मशीन में लगी थी. इमारत में ग्राउंड फ्लोर को मिलाकर चार मंजिलें हैं और क्षेत्रफल लगभग 50 वर्ग गज है.
इलाज के दौरान चार की मौत
उन्होंने बताया कि आग की सूचना मिलने के बाद एमएस पार्क पुलिस स्टेशन से एसएचओ समेत एक टीम मौके पर पहुंची. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि स्थानीय लोगों की मदद से फंसे तीन लोगों को बचाया गया. इसके बाद फायर ब्रिगेड पहुंची और तीन अन्य लोगों को बचाया. बचाए गए लोगों को जीटीबी अस्पताल भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान छह घायलों में से चार को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
इमारत के मालिक भरत सिंह हैं. ग्राउंड फ्लोर और पहली मंजिल मालिक के कब्जे में है. जबकि अन्य मंजिलों पर किरायदार रहते हैं. अधिकारी ने कहा कि उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की पहचान प्रथम सोनी (17), रचना (28), गौरी सोनी (40) और रूही (नौ महीने) के रूप में हुई है. घायलों की पहचान राधिका (16) और प्रभावती (70) के रूप में हुई है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Representational Image
Delhi Fire: शाहदरा में एक इमारत में लगी भीषण आग, 4 लोगों की मौत, कई घायल