उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में रविवार को कांग्रेस के संविधान सम्मान सम्मेलन का आयोजन किया गया था. इस आयोजन के दौरान सम्मेलन में सम्मान की जगह कुछ और ही देखने को मिला. सभी कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए और थोड़ी देर में मानों मैदान अखाड़ा बन गया.
संविधान सम्मेलन में भिड़े कार्यकर्ता
फूलपुर उपचुनाव को लेकर गंगानगर के सहसों में कांग्रेस पार्टी ने संविधान सम्मान सम्मेलन का आयोजन किया गया था. इसी दौरान मंच के सामने कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भीड़ गए और कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई और मारपीट शुरू हो गई. पार्टी की अंदरुनी कलह यहां भी दिखाई दी. हंगामे के कारण सम्मेलन का उद्देश्य कहीं पृष्ठभूमि में चला गया और पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच की असहमति और विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
ये है कांग्रेस पार्टी का संविधान सम्मेलन प्रयागराज में संविधान सम्मेलन का आयोजन किया गया...लेकिन उस सम्मेलन में कुछ हटके ही हुआ🤐🤣
— SUNITA (@SaffronSunita) September 29, 2024
ऐसे बचाएंगे ये कॉंग्रेस वाले संविधान??
पूछता है भारत👇 pic.twitter.com/uhaeZ3g8hO
ये भी पढ़ें-Delhi: विधानसभा चुनाव लड़ चुके नेता निकले कार चोरी गैंग के सदस्य, पुलिस ने दबोचा
सम्मेलन में जमकर हुआ हंगामा
जानकारी के अनुसार, हंगामें के दौरान मंच पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडेय भी मौजूद थे. सम्मेलन में प्रयागराज के सांसद उज्जवल रमण सिंह और अमेठी के सांसद किशोरी लाल शर्मा भी मंच पर मौजूद थे. हालांकि इस मामले में यूपी कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा, 'सम्मेलन में लड़ाई की कोई बात नहीं थी वो तो कार्यकर्ताओं का उत्साह था. कार्यकर्ता उत्साह में नारे लगा रहे थे.'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
UP News: सम्मेलन है या WWE का रिंग, कांग्रेस के संविधान सम्मान आयोजन में जमकर भिड़े कार्यकर्ता, Video Viral