हरियाणा के करनाल में नेशनल हाइवे पर बड़ा हादसा हो गया. घना कोहरा छाए होने के कारण यहां कई वाहन आपसे में टकरा गए. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से वाहनों को साइड कराया. राहत की बात ये है कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है. लेकिन, वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं.
कोहरे के कारण टकराए वाहन
जानकारी के अनुसार, यह हादसा नेशनल हाइवे झंझाडी फ्लाईओवर पर हुआ. घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी काफी कम थी. इसी कारण करनाल नेशनल हाइवे पर एक-एक कर 8 से 10 वाहन आपस में टकरा गए. वाहनों के टकराते ही वाहनों में सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई. घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने मौके पर पहुंचकर मदद शुरू की. इस घटना के बाद हाइवे पर कुछ देर के लिए जाम की स्थिति बनी रही.
ये भी पढ़ें-Crime news: नशे में धुत्त पिता ने बेटे के सामने मां को मारी गोली, खुद भी खा लिया जहर
स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जायजा लिया. पुलिस ने क्रेन की मदद से हादसे में क्षतिग्रस्त हुए वाहनों को सड़क से हटवाया और यातायात फिर से शुरू हुआ. ऐसे में जरूरी है कि लोग कोहरे के समय गाड़ी धीमी गति से चलाएं और वाहनों से सुरक्षित दूरी बनाकर रखें.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Dense Fog: हरियाणा में घने कोहरे के बीच बड़ा हादसा, नेशनल हाइवे पर आपस में टकराए 10 वाहन