भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और वित्तमंत्री रह चुके मनमोहन सिंह का गुरूवार की रात 9 बजकर 51 मिनट के करीब दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में निधन हो गया. उनके निधन की खबर से देश की राजनीति में शोक की लहर है. कांग्रेस, एनडीए समेत तमाम दलों के नेता शोक व्यक्त कर रहे है. केवल राजनीति ही नहीं उनके निधन से भारतीय सिनेमा जगत में मातम छाया हुआ है.
शनिवार को होगा अंतिम संस्कार
बता दें कि मनमोहन सिंह के निधन के बाद पार्थिव शरीर को ही रात में ही हॉस्पिटल से उनके आवास पर ले जाया गया है. उनका पार्थिव शरीर दिल्ली के मोतीलाल नेहरु मार्ग पर उनके आवास पर रखा गया है. आज उनके आवास पर अंतिम दर्शन का कार्यक्रम रखा जाएगा. इसके बाद खबर है कि कल यानी शनिवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- क्या था पूर्व PM मनमोहन सिंह की नीली पगड़ी पहनने के पीछे का राज
सात दिनों का राष्ट्रीय शोक
पूर्व पीएम के निधन पर केंद्र सरकार ने सात दिनों के राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया है. आज सुबह 11 बजे केंद्रीय कैबिनेट की बैठक होगी, जिसमें पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि दी जाएगी. पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की एक बेटी जो कि अमेरिका में रहती है वह आज शाम तक दिल्ली पहुंच जाएंगी. उनके निधन के बाद अमृतसर स्थित मनमोहन सिंह के घर पर सन्नाटा छाया हुआ है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Manmohan Singh Death: शनिवार को होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार, आज अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा पार्थिव शरीर, यहां जानें हर अपडेट