पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) का अंतिम संस्कार निगमबोध घाट पर हो गया है. शनिवार की सुबह कांग्रेस मुख्यालय में उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था. पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे समेत पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. पूर्व प्रधानमंत्री का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया गया. अंतिम संस्कार में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, नेता विपक्ष राहुल गांधी समेत कई बड़ी हस्तियों के शामिल होने की संभावना है.
कांग्रेस मुख्यालय में दर्शन के लिए रखा गया पार्थिव शरीर
शनिवार की सुबह करीब 8 बजे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Manmohan Singh Funeral) का पार्थिव शरीर कांग्रेस (Congress) मुख्यालय में रखा गया था. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सीपीपी सोनिया गांधी समेत कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने श्रद्धांजलि दी. इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता भी दफ्तर के बाहर जुटे हुए थे.
कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge, CPP चेयरपर्सन श्रीमती सोनिया गांधी जी, नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi और कांग्रेस महासचिव श्रीमती @priyankagandhi जी ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी को श्रद्धांजलि दी।
— Congress (@INCIndia) December 28, 2024
सेवा, सादगी और समर्पण की मिसाल, भारत मां के प्रिय पुत्र डॉ. मनमोहन सिंह… pic.twitter.com/4Mp7EIrkWg
यह भी पढ़ें: निगमबोध घाट पर होगा पूर्व पीएम Manmohan Singh का अंतिम संस्कार, PM मोदी समेत कई हस्तियां होंगी शामिल
केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय की ओर से जारी पत्र में जानकारी दी गई है कि पूर्व प्रधानमंत्री का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. कांग्रेस ने अंतिम संस्कार वाली जगह पर ही स्मारक बनाने की मांग की है. दूसरी ओर केंद्र सरकार का कहना है कि पूर्व पीएम का स्मारक सरकार की तरफ से बनाया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Manmohan Singh के स्मारक बनाने की मांग पर भड़कीं पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी?
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
पंचतत्व में विलीन हुए पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार