Manmohan Singh Death News: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का बीते गुरुवार रात निधन हो गया. उनके निधन पर कई नेताओं ने शोक व्यक्त किया. इस बीच UP सरकार के मंत्री और कन्नौज सदर से विधायक असीम अरुण ने अपने पुराने दिनों को याद किया. जब वह डॉ. मनमोहन सिंह के बॉडीगार्ड थे. असीम अरुण ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में उन दिनों का जिक्र किया. जब वह प्रधानमंत्री के साथ करीब 3 साल तक रहे.
इतने समय तक थे पीएम के बॉडीगार्ड
असीम अरुण ने बताया कि वह 2004 से 2007 तक पीएम के बॉडीगार्ड रहे और इस दौरान उन्हें प्रधानमंत्री की सुरक्षा के बेहद अहम जिम्मेदारी सौंपी गई थी. उन्होंने साझा किया कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में SPG की क्लोज प्रोटेक्शन टीम सबसे महत्वपूर्ण होती है. इस टीम के प्रमुख के तौर पर उन्हें हमेशा प्रधानमंत्री के साथ रहना पड़ता था. असीम ने बताया कि उनका काम था. प्रधानमंत्री की परछाई की तरह उनके साथ रहना.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में सुबह की बारिश ने बढ़ाई सर्दी, तापमान में गिरावट, शीतलहर का अलर्ट
इस कारण पसंद थी मारुति 800
असीम ने आगे बताया कि डॉ. मनमोहन सिंह की पसंदीदा कार मारुति 800 थी. जबकि पीएम के आवास में BMW जैसी लग्जरी कारें खड़ी रहती थीं. मनमोहन सिंह अक्सर असीम से कहते थे कि उन्हें इन बड़ी गाड़ियों में चलने का कोई शौक नहीं है और उनकी गड्डी तो बस मारुति 800 है. असीम ने जब उन्हें समझाया कि यह गाड़ी उनके सुरक्षा कारणों से SPG द्वारा चुनी गई है. तो मनमोहन सिंह हमेशा इस कार को लेकर अपनी विशेष भावना व्यक्त करते थे. वह कहते थे कि यह उनकी मिडिल क्लास पहचान का प्रतीक है और आम आदमी की चिंता करना उनका काम है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Manmohan Singh के बॉडीगार्ड हैं योगी कैबिनेट में मंत्री, पूर्व PM की मनपसंद कार से जुड़ा सुना दिया किस्सा