असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने मणिपुर में जारी संघर्ष (Manipur Violence) पर कहा कि केंद्र की मोदी सरकार इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए काम कर रही है. यह आज की नहीं बल्कि 75 साल पुरानी समस्या है. उन्होंने कहा कि नागा, कुकी और मैतेयी समुदायों के बीच वैसा विश्वास नहीं है जैसा होना चाहिए. इन तीनों समुदाय को एक साथ एक टेबल पर लाना भी मुश्किल है. ये एक साथ बात करने के लिए तैयार नहीं होते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार इस स्थिति को गंभीरता से समझती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार समस्या के स्थायी समाधान के लिए प्रयास कर रही है. 

मणिपुर समस्या के लिए कांग्रेस जिम्मेदार 

मणिपुर की समस्या पर बोलते हुए असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि यह समस्या कोई आज की नहीं है. इसके लिए कांग्रेस पार्टी जिम्मेदार है. पिछले 75 साल से मणिपुर की समस्या है और यह छोटा मोटा विवाद नहीं है. जैसे असम की समस्या को खत्म होने में तीन दशक से ज्यादा का वक्त लग गया है, वैसे ही मणिपुर की समस्या का स्थायी समाधान ढूंढ़ने में वक्त लगेगा. आप नागा, कुकी और मैतेयी समुदाय के लोगों से बात करके देखिए. इन्हें बात करने के लिए भी एक टेबल पर लाना आसान काम नहीं है. 75 सालों से इनके बीच में अविश्वास का माहौल बना है. 


यह भी पढ़ें: कौन हैं IAS Sujata karthikeyan, जिनके VRS लेने से ओडिशा में मच गई सियासी खलबली


मोदी सरकार ढूंढ़ रही है स्थायी समाधान 

बीजेपी नेता और असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि कुकी और मैतेयी समुदाय के लोग साथ में रहते हैं. इनके बीच में  75 सालों में वह आत्मविश्वास और अपनापन नहीं पनप सका है. मैतेयी आदिवासी नहीं हैं और कुकी समुदाय आदिवासी है. कुकी इंफाल में जमीन खरीद सकते हैं, लेकिन मैतेयी नहीं खरीद सकते हैं. यह एक जटिल राजनीतिक-सामाजिक समस्या है. मोदी सरकार इसके स्थायी समाधान के लिए काम कर रही है. उम्मीद है कि इस समस्या का स्थायी हल निकलेगा. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Manipur Violence assam cm himanta biswa sarma SAYS Nagas Kukis Meiteis dont talk together modi government
Short Title
मणिपुर हिंसा पर बोले असम CM हिमंता बिस्वा सरमा, 'नागा, कुकी और मैतेयी एक साथ बात
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Himanta Biswa Sarma
Caption

मणिपुर समस्या पर केंद्र सरकार गंभीर: हिमंता

Date updated
Date published
Home Title

मणिपुर हिंसा पर बोले असम CM हिमंता बिस्वा सरमा, 'नागा, कुकी और मैतेयी एक साथ बात भी नहीं करते...'
 

Word Count
359
Author Type
Author