डीएनए हिंदी: मणिपुर में जारी हिंसक घटनाओं के बीच एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. मणिपुर के कांगपोकपी जिले में एक शख्स 30 सितंबर को लापता हो गया है. दो-तीन दिन हो गए और कोई पता नहीं चल पाया तो लोगों ने मान लिया था कि हिंसक घटनाओं में उसकी मौत हो गई होगी. अब चार दिन बाद यह व्यक्ति मंगलवार को लौट आया. लौटने के बाद उसने जो वजह बताई उससे हर कोई हैरान रह गया. अब पुलिस ने भी इसकी पुष्टि की है कि चार दिन पहले लापता हुआ शख्स मिल गया है.

49 साल के सत्खोथांग किपगेन 30 सितंबर को लापता हो गए थे. कुकी स्टूडेंट्स की संस्था की मीडिया सेल ने 'अपनी पैतृक जमीन और आजादी' की रक्षा में 'जान गंवाने' के नाम पर किपगेन को अपना हीरो बताया और उनका सम्मान भी कर दिया. अब मंगलवार को किपगेल लोंगजांग गांव में जिंदा मिल गए जो कि कांगपोकपी गांव के अंतर्गत ही आता है. उनके जिंदा मिलने के बाद गांव के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है.

यह भी पढ़ें- 'BJP हताश, सता रहा हार का डर', संजय सिंह की गिरफ्तारी पर भड़की AAP

वजह हैरान कर देगी
किपगेन जब जिंदा मिल गए तो पुलिस ने उनसे पूछताछ की. उन्होंने बताया कि 30 सितंबर को उन्होंने ज्यादा ही शराब पी ली थी. इस वजह से वह रास्ता भटक गए थे और अपने ही घर नहीं लौट पाए. उनके लापता होने के बाद कमेटी ऑफ ट्राइबल यूनिटी (CoTU) ने आरोप लगाए थे कि किपगेन का अपहरण कर लिया गया है. उनका कहना था कि कुछ हथियारबंद को किपगेन को उठाकर ले गए थे.

यह भी पढ़ें- दूसरी बार चली गई NCP सांसद मोहम्मद फैजल की सांसदी, जानिए वजह

बता दें कि मणिपुर में मई महीने से ही हिंसा जारी है. अभी तक 175 लोगों की जान जा चुकी है. तमाम हिंसक घटनाओं में 1100 लोग घायल हुए हैं और 32 लोग लापता हो चुके हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
manipur man who was allegedly dead returns home says alcohol was too much
Short Title
मणिपुर में 'मरा हुआ' आदमी 4 बाद लौट आया घर, फिर बोला, 'दारू ज्यादा पी ली थी'
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Representative Image
Caption

Representative Image

Date updated
Date published
Home Title

मणिपुर में 'मरा हुआ' आदमी 4 दिन बाद लौट आया घर, फिर बोला, 'दारू ज्यादा पी ली थी'

 

Word Count
350