उत्तर प्रदेश में एसटीएफ द्वारा किए गए एनकाउंटरों पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. हाल ही में सुल्तानपुर में एक लाख के इनामी बदमाश मंगेश यादव के एनकाउंटर को लेकर यूपी STF सवालों के घेरे में हैं. इस एनकाउंट के बाद लोग लगातार सवाल पूछ रहे हैं कि बिना बुलेटप्रूफ जैकेट और चप्पल में किन परिस्थितियों में मुठभेड़ हुई.
इतना ही नहीं इस एनकाउंट को लेकर जातिगत विवाद भी शुरू हो गया हैं. इन सब के बीच यूपी एसटीएफ के चीफ अमिताभ यश ने मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए इन सभी सवालों के जवाब दिए हैं. इनामी बदमाश मंगेश यादव के एनकाउंटर को लेकर STF चीफ अमिताभ यश ने कहा कि ' 'एसटीएफ का गठन अपराधियों के खिलाफ किया गया है. एसटीएफ परिस्थितियों के हिसाब के कार्रवाई करती है.'
उन्होंने आगे कहा कि 'जंगल के ऑपरेशन में अलग तरह के वस्त्रों का इस्तेमाल होता है. खुफिया कार्रवाई में एसटीएफ के लोग गंजी और लुंगी पहनकर भी जाते थे. यह कोई मुद्दा नहीं है. अपराधियों के खिलाफ जब कार्रवाई होती है तो जैसा समय होता है उस हिसाब से एसटीएफ तैयारी करती है.'
यह भी पढ़े- करतार सिंह तंवर की विधानसभा सदस्यता खत्म, दिल्ली के छतरपुर से थे AAP के विधायक
जाति को लेकर उठ रहें सवालों के लेकर उन्होंने कहा कि 'अपराध किसी के भी खिलाफ हो सकता है. वर्दी की एक ही बिरादरी होती है, अपराधियों की भी एक ही बिरादरी होती है, वो सिर्फ अपराधी होते हैं.'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
'कई बार तो गंजी और चप्पल में भी जाती है STF', यूपी एसटीएप पर उठ रहें सवालों पर अमिताभ यश का बड़ा जवाब