डीएनए हिंदी: देश की राजधानी दिल्ली में एक शख्स ने पुलिस (Delhi Police) को ही धमकी दे डाली. शख्स ने दिल्ली पुलिस के एक SHO को फोन करके धमकी दी और उनसे पैसों की मांग कर डाली. पुलिस को फोन और SMS करने वाले शख्स ने खुद को दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) का जज बताया. इस तरह की धमकियां सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. बीच में एक बार यह फर्जी जज अपनी नैनो कार से थाने भी आया. पुलिस ने जांच-पड़ताल की तो 'जज साहब' गिरफ्तार हो गए. गिरफ्तारी के बाद धमकी देने वाले शख्स से पूछताछ की जा रही है.
बताया गया कि इस शख्स ने समयपुर बादली थाने के एक एसएचओ से केस सुलझाने के बदले 5 लाख रुपये मांगे थे. उसने यह भी धमकी दी थी कि पैसे नहीं दिए तो नौकरी से हाथ धो बैठोगे. उसने एक IPS अधिकारी को वॉट्सऐप मैसेज करके खुद को दिल्ली हाई कोर्ट का जज भी बताया था.
यह भी पढ़ें- BJP को राहुल गांधी में नजर आ रहे बिलावल भुट्टो, अमित मालवीय के बयान पर सियासी बवाल
ACP को किया मैसेज- थाने में करूंगा विजिट
आरोपी की पहचान नरेंद्र कुमार अग्रवाल के रूप में हुई है. नरेंद्र कुमार ने दिल्ली पुलिस के एक एसीपी को मैसेज किया कि मैं दिल्ली हाई कोर्ट का जज हूं और एक रिट पिटीशन के केस में समयपुर थाने में विजिट करने वाला हूं. एसीपी को लगा कि मामला सच है और उन्होंने यह मैसेज एसएचओ को भेज दिया. आरोपी नरेंद्र कुमार अपनी नैनो कार से थाने पहुंचा. एसएचओ से बातचीत में उसने कहा कि वह मामला सुलझाने के लिए 5 लाख रुपये लेगा.
यह भी पढ़ें- 'बुलडोजर करेगा काम, मेरी बिटिया पाएगी दाम', दूल्हे को शादी में मिला अनोखा गिफ्ट
एसएचओ ने रिश्वत की बात सुनी तो उनको शक हुआ. जांच की गई तो पता चला कि ये तो फर्जी जज है. थाने में आई नैनो कार के नबंर से आरोपी के घर का पता मिल गया. अब पुलिस ने फर्जी जज बनने और पुलिस को धमकी देकर रिश्वत मांगने के आरोप में नरेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
खुद को दिल्ली हाई कोर्ट का जज बताकर पुलिस को दे रहा था धमकी, फिर ऐसे फूटा झूठ का भांडा