डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश में गोवध पर पूरी तरह से बैन है. ऐसा करने वालों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाती है. ऐसा ही एक मामला अयोध्या में देखने को मिला जब गोवध का एक आरोपी खुद ही थाने में सरेंडर करने पहुंच गया. थाने में सरेंडर करने पहुंचा यह शख्स एक तख्ती लेकर आया था जिस पर लिखा था, 'मैंने गोवध किया है, मुझे जेल भेजो'. पुलिस ने इस शख्स को कोतवाली में बिठाया और पूछताछ की तो पता चला कि गोवध के एक मामले में यह एक साल से फरार चल रहा अकबर अली है. इसी केस में अकबर की पत्नी और अन्य आरोपी पहले से ही जेल में हैं. पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है.
यह मामला अयोध्या के रुदौली थाने का है. थाने में समाधान दिवस का आयोजन किया गया था. इसी दौरा अकबर अली नाम का एक शख्स अपने सीने पर एक पोस्टर लगाए थाने में पहुंच गया. समाधान दिवस में थाने के सीओ सत्येंद्र भूषण तिवारी भी पहुंचे थे. अकबर अली ने अपने इस पोस्टर में लिखा था, 'मैं गोवध का आरोपी हूं और काफी समय से फरार चल रहा हूं. मेरी पत्नी जेल में है और मेरा घर बर्बाद हो गया है. मुझे पुलिस पर पूरा भरोसा है इसलिए मैं सरेंडर कर रहा हूं. मैं दोबारा कभी कोई अपराध नहीं करूंगा.'
यह भी पढ़ें- बीमार पत्नी के साथ पहले मजार में मांगी मन्नत, फिर शराबी पति ने तालाब में डुबोकर ले ली जान
डेढ़ साल से फरार चल रहा था अकबर अली
इस तरह से अकबर अली का सरेंडर देखकर सब हैरान रह गए. जब अकबर बार-बार खुद को गिरफ्तार करने की अपील करता रहा तो पुलिस ने उसे कोतवाली में ही बिठा लिया. बाद में सामने आया है कि साल 2022 के एक गोवध केस में 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. इसमें से पांच लोग पहले ही जेल जा चुके हैं लेकिन अकबर फरार चल रहा था. इसी केस में अकबर की पत्नी भी जेल में है.
यह भी पढ़ें- SDM ज्योति मौर्य से अफेयर पर बोले मनीष दुबे- अधिकारी बनकर गुनाह कर दिया, फंस गया हूं
अब अकबर ने भी सरेंडर कर दिया है. रुदौली के सीओ सत्येंद्र भूषण तिवारी ने बताया कि अकबर अली ने समाधान दिवस के मौके पर सरेंडर किया. उसे अब गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Surrender in Police Station
'मैंने गाय की हत्या की है, मुझे जेल भेजो', थाने में तख्ती लिए सरेंडर करने पहुंच गया गोवध का आरोपी