डीएनए हिंदी: दिल्ली में एक कारोबारी के दफ्तर में भारी भरकम चोरी हुई थी. कारोबारी ने बताया था कि उनके दफ्तर से 47 लाख रुपये उड़ा लिए गए थे. अब इन चोरों का खुलासा हो गया है और चोर के बारे में हैरान करने वाली बातें सामने आई हैं. बताया गया है कि इन चोरों ने चोरी के पैसों से अपना होम लोन चुका दिया और क्रेडिट कार्ड का बिल भी जमा कर दिया. पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से लाखों रुपये भी बरामद हुए हैं. पुलिस ने CCTV फुटेज की मदद से इन चोरों को पहचान की और कड़ी मशक्कत के बाद इन्हें खोज निकाला.
12 दिन पहले हुई चोरी में बदमाशों ने गन पॉइंट पर चोरी की थी और बाइक से भाग निकले थे. चोरों की तलाश और पहचान के लिए पुलिस ने 500 से ज्यादा सीसीटीवी के फुटेज खंगाल लिए. 9 नवंबर को कारोबारी श्याम गुप्ता के दफ्तर में शिकायतकर्ता संजय कुमार बैठे थे. अचानक एक आदमी ऑफिस में आया और अपना बकाया पेमेंट मांगा. इसी दौरान एक और आदमी अंदर आया और उसने गेट अंदर से बंद कर लिया.
यह भी पढ़ें- काशी की तरह मथुरा में बनेगा बांके बिहारी कॉरिडोर, हाई कोर्ट ने दे दी मंजूरी
12 दिन तक पुलिस ने की जांच-पड़ताल
इन लोगों ने बंदूक दिखाकर 47 लाख रुपये लूट लिए. पुलिस ने 12 दिनों तक जांच-पड़ताल की तब जाकर इनकी पहचान हो पाई. अब पुलिस ने दो आरोपियों को पंजाब के लुधियाना से गिरफ्तार कर लिया है. इनकी पहचान 41 साल के संजय और 31 साल के तुषार के रूप में हुई है. डीसीपी ने कहा है तीसरे आरोपी दीपक दत्त की तलाश की जा रही है.
यह भी पढ़ें- शाहरुख ने वर्ल्ड कप में जीता दिल, किंग खान ने उठाया आशा भोसले का जूठा कप, देखें वीडियो
पुलिस ने बताया है कि इन लोगों के पास से 13 लाख रुपये नकद औ 6 लाख के गहने बरामद हुए हैं. आरोपियों ने पूछताछ में बताया है कि लूट के पैसों से इन दोनों ने अपने क्रेडिट कार्ड का बिल, होम लोन और कई अन्य कर्ज चुका दिए. पुलिस का कहना है कि इन आरोपियों से बाकी की रकम भी वसूली जाएगी. फिलहाल, इनसे पूछताछ की जा रही है और गिरोह के बारे में पता लगाया जा रहा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
ऑफिस से चोरी किए थे 47 लाख रुपये, चुका दिया होम लोन और क्रेडिट कार्ड का बिल