डीएनए हिंदी: दिल्ली के विश्वास नगर में कुछ दिन पहले हुए महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने इस संबंध में युवती के मंगेतर को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया है. फर्श विहार थाना क्षेत्र में पुलिस को 25 नवंबर को करीब 4 बजे एक कमरे में संदिग्ध बैग की सूचना मिली थी. जिसमें 23 साल की महिला की लाश मिली थी. जिसके बाद से दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम इस हत्या की गुत्थी सुलझाने में लग गई थी. आइए आपको बताते हैं कि आरोपी युवक ने अपनी मंगेतर का कत्ल क्यों किया.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्वोत्तर दिल्ली के फर्श बाजार में एक ऑफिस के अंदर एक महिला की लाश मिली थी. फर्श बाजार थाना पुलिस को जब इस बात की खबर मिली तो हुआ मौके पर क्राइम ब्रांच की टीम के साथ पहुंच गई थी. छानबीन के दौरान लाश की पहचान न्यू संजय अमर कॉलोनी निवासी शमा के रूप में हुई. इस दौरान पता चला कि वह एक ब्यूटी पार्लर में काम करती थी और सुबह काम के लिए निकली थी. इसके बाद वापस नहीं लौटी.
यह भी पढ़ें: उत्तरकाशी में रैट माइनिंग के सहारे 41 जिंदगियां, क्या है यह तकनीक
परिजनों को सुल्तान पर हुआ शक
शमा की लाश मिलने पर परिवारवालों ने उसके मंगेतर सुल्तान पर शक जताया. इसके बाद पुलिस ने सुल्तान की तलाश शुरू कर दी और उसका नंबर भी लगातार बंद आ रहा था. छानबीन के दौरान सुल्तान की लोकेशन मुंबई मिली. दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने एक टीम वहां भेजा. इसके बाद टीम ने आरोपियों को मुंबई के मुलुंद से गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान पता चला की शमा और सुल्तान पिछले कई सालों से एक-दूसरे को जानते थे. वह दोनों शादी भी करना चाहते थे.
ये भी पढ़ें: Uttarkashi tunnel rescue Live: टेम्परेरी अस्पताल, डॉक्टर्स की टीम, मजदूरों को एयरलिफ्ट करने की तैयारी
गिरफ्तारी के बाद हुए ऐसे खुलासे
25 नंबर की सुबह सुल्तान के परिवार वाले लड़की के घर शादी की बातचीत के लिए पहुंचे थे और वह परिजनों से बात कर रहे थे. इस बीच सुल्तान ने फोन कर शमा को अपने दफ्तर बुला लिया. उसने शमा को बुलाकर कहा कि वह किसी लड़के से बात करती है लेकिन आगे से ऐसा ना करें. इसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस होने लगी तो सुल्तान ने ऑफिस में ही शमा की हत्या कर दी. उसके बाद लाश को बैग में भरकर खुद फरार हो गया.
परिवार ने लिखवाई झूठी रिपोर्ट
प्रेमिका की हत्या करने के बाद फरार हुए सुल्तान को लेकर परिजनों ने पुलिस को गुमराह करने के लिए उसके गायब होने की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस का कहना है कि परिवार को इस बात की जानकारी थी की सुल्तान ने शमा की हत्या कर दी है लेकिन उसके बाद भी उन्होंने रिपोर्ट दर्ज कराई.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
देश और दुनिया की ख़बर, ख़बर के पीछे का सच, सभी जानकारी लीजिए अपने वॉट्सऐप पर- DNA को फॉलो कीजिए
- Log in to post comments

Delhi Girlfriend Murder News in hindi
Delhi Crime News: ऑफिस में बुलाकर की मंगेतर की हत्या, ऐसे हुआ खुलासा