Bengaluru: कुछ दिन पहले बेंगलुरू के बाहरी इलाके में एक नाले में एक महिला का शव सड़ी-गली हालत में मिला था. पुलिस ने शव को बरामद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. इलाके इस तरह नाले में महिला का शव मिलने हड़कंप मच गया था. आरोपी की तलाश कर रही पुलिस ने इस मामले में बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने महिला के पति को ही गिरफ्तार किया है.
11 नवंबर को हुई थी हत्या
इस हत्याकांड के आरोप में पति को बिहार से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी मोहम्मद नसीम को मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार किया गया है. नसीम पेशे से एक पेंटर है. पुलिस ने जानकारी दी है कि ये घटना 11 नवंबर सरजापुर थाना क्षेत्र की है. जानकारी सामने आ रही है कि नसीम की 22 साल की दूसरी पत्नी रुमेश खातून अक्सर लड़ाई होती रहती थी.
यह भी पढ़ें - Karnataka Banned CBI: कर्नाटक ने भी बैन की CBI एंट्री, जानिए अब देश के कितने राज्य छीन चुके हैं जांच का अधिकार
नसीम ने कर लिया था तीसरा निकाह
नसीम ने शक के चलते अपनी पत्नी की गला दबा हत्या कर दी और 6 बच्चों के साथ अपने मूल निवास बिहार के मुजफ्फर पुर भाग गया. नसीम की पहली पहली पत्नी से 4 और दूसरी से 2 बच्चे हैं. हैरानी की बात यह है कि मुजफ्फरपुर पहुंचने के कुछ ही दिनों बाद और पुलिस द्वारा पकड़े जाने से पहले आरोपी ने तीसरा निकाह भी कर लिया था.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
दूसरी पत्नी को मारकर नाले में फेंका, बिहार जाकर की तीसरी शादी, हैरान कर देगी 6 बच्चों के बाप की ये कहानी