डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के एक युवक को दिल्ली पुलिस ने शादी के नाम पर धोखाधड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. यह शख्स मैट्रिमोनियल साइट के जरिए अपने लिए दुलहन की तलाश कर रहा था. पुलिस ने बताया है कि इस शख्स ने खुद अमीर दिखाकर लड़की को झांसा दिया और कुछ महीनों में उससे पैसे भी ऐंठ लिए. विशाल नाम के इस शख्स ने लड़की अपने कथित फॉर्म हाउस और विला की तस्वीरें भी दिखाई थीं. उसका कहना था के ये फार्म हाउस और विला गुरुग्राम में हैं.
पुलिस ने बताया है कि विशाल ने पीड़िता को कम दाम में iPhone दिलाने के नाम पर पैसे भी ले लिए. विशाल पढ़ा-लिखा है और वह एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम करता है. उसने खुद का बिजनेस भी शुरू किया था. शुरुआत में बिजनेस में घाटा हुआ तो उसने महिला को चूना लगाकर पैसे निकालने की कोशिश की. महिला ने दिल्ली के केशवपुरम थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि उनसे 3.05 लाख रुपये की ठगी की गई है.
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र के खोपोली में खाई में जा गिरी बस, अब तक 12 की मौत और 25 लोग घायल
खुद की सैलरी 50 लाख बताई
शिकायत दर्ज कराने वाली महिला भी एक MNC में काम करती है. उसने बताया कि शादी के लिए उसके घरवालों ने मैट्रिमोनियल साइट पर अकाउंट बनाया था. यहीं से उसकी मुलाकात विशाल से हुई. विशाल ने खुद को HR प्रोफेशनल बताया और अपनी सैलरी 50 से 70 लाख रुपये बताई थी. यहीं से दोनों के बीच में बातचीत शुरू हो गई और जल्द ही Whatsapp पर चैटिंग भी होने लगी.
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड के इस गांव में बाघ के आंतक से घरों में दुबके लोग
मार्च 2023 में विशाल ने महिला को अपने कथित विला और फार्महाउस की तस्वीरें भेजीं. उसने यह भी बताया कि गुरुग्राम में उसका फूड चेन का बड़ा बिजनेस है. महिला भी उससे प्रभावित हो गई. एक दिन विशाल ने सस्ते में आईफोन खरीदने और फिर उन्हें बेचकर पैसे कमाने का फॉर्मूला दिया. इसी झांसे में आकर 3 लाख रुपये महिला ने ट्रांसफर कर दिए.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
महंगी गाड़ी और बंगले के नाम पर महिला को दिया झांसा, ठग लिए लाखों रुपये