उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां एक युवक ने अपमान और प्रताड़ना से तंग आकर फांसी लगा ली. दरअसल, युवक मजदूरी के पैसे मांगने गया था. वहां कुछ दबंगों ने उसे बंधक बना लिया और जमकर पिटाई की. हद तो तब हो गई जब उ लोगों ने उसके मुंह में पेसाब किया. इस प्रताड़ना से आहत होकर युवक ने पेड़ में फंदे से लटककर जान दे दी. घटना के बाद युवक का फांसी लगाने का वीडियो और एक ऑडियो रिकार्डिंग वायरल हो रही है.
पिता ने दर्ज कराई शिकायत
पुलिस ने 6 आरोपियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में केस दर्ज कर लिया है. मृतक की पहचान योगेंद्र मिश्रा के नाम से हुई है. जानकारी के अनुसार, मृतक के पिता राकेश कुमार पुत्र भुलई निवासी गोबरहा मजरे करौली थाना टिकैत नगर ने बताया कि मजदूरी के 3500 रुपए मांगने गए उसके बेटे योगेंद्र कुमार मिश्रा को गोबरहा गांव निवासी रामकुमार उर्फ रामू पुत्र अशोक कुमार और उसके साथियों ने मिलकर पीटा.
ये भी पढ़ें-UP News: बहन की रक्षा के लिए भाई ने उठाया खौफनाक कदम, अभद्र टिप्पणी करने पर युवक का गला घोंटकर ली जान
पुलिस ने मामला दर्ज कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है , फिलहाल अन्य दो आरोपियों की तलश जारी है. मामले में सोमवार को एक और वीडियो जारी हुआ है. ये वीडियो मृतक की मां का है जिसने आरोप लगाया है कि पुत्र के मुंह में पेशाब भी किया गया था. पुलिस जांच में जुट गई है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

UP News: मजदूरी के पैसे मांगने गए युवक के साथ बर्बरता! पेशाब पिलाकर पीटा, आहत होकर फंदे से झूला