डीएनए हिंदी: ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे के बाद राजनीति शुरू हो गई है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्रेन दुर्घटना के संबंध में रेल मंत्रालय द्वारा दिए गए मौत के आंकड़ों पर रविवार को सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि जब अकेले पश्चिम बंगाल के 61 लोगों की मौत हुई है और 182 अब भी लापता हैं तो सरकार के आंकड़े कैसे सही हैं? उन्होंने कहा कि सरकार गलत आंकड़े पेश कर रही है. वहीं कांग्रेस ने इस मामले में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का इस्तीफा मांगा है. कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि जब पीएम मोदी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं तो सबसे पहले रेल मंत्री के इस्तीफे से क्यों नहीं करते हैं.
ममता बनर्जी का यह बयान रेलवे मंत्रालय द्वारा रविवार को जारी किए गए मृतकों के आंकड़े के बाद आया. रेलवे ने बताया कि बालासोर में तीन ट्रेनों की भिड़ंत में 275 लोगों की मौत हुई है और 1,175 घायल हुए हैं. ममता ने राज्य के सचिवालय नबान्न में मीडियो को संबोधित करते हुए पूछा, 'अगर एक राज्य के ही 182 लोग लापता हैं और 61 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है, तो आंकड़े कैसे सही हैं? उन्होंने कहा कि उनके रेल मंत्री रहते शुरू की गई दुरंतो एक्सप्रेस ट्रेन को प्राथमिकता से बाहर कर दिया गया.
ये भी पढ़ें- Odisha Train Accident: रेलवे बोर्ड ने की CBI जांच की मांग, बालासोर ट्रेन हादसे पर बोले अश्विनी वैष्णव
ममता ने पूछा कि क्या वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के इंजन दुरुस्त हैं. उन्होंने पुरी-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन के उद्घाटन के बाद दूसरे ही दिन हुई दुर्घटना का जिक्र करते हुए कहा, 'वंदे भारत नाम अच्छा है, लेकिन आपने देखा कि उस दिन क्या हुआ था, जब एक पेड़ की शाखा उस पर गिर गई थी' बनर्जी ने कहा कि भाजपा ने बहुत दुखद स्थिति होने के बावजूद उन्हें इस मामले पर बोलने के लिए मजबूर किया.
ये भी पढ़ें- बालासोर में युद्धस्तर पर चल रहा रेल यातायात बहाली का काम, 150 से ज्यादा ट्रेनों पर असर, Video में देखें ताजा हालात
कांग्रेस ने मांगा इस्तीफा
वहीं, कांग्रेस ने ओडिशा रेल हादसे को लेकर रविवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के इस्तीफे की मांग की और आरोप लगाया कि उनका प्रचार पाने का हथकंडा भारतीय रेलवे की गंभीर कमियों, आपराधिक लापरवाही और सुरक्षा की पूर्ण उपेक्षा पर भारी पड़ गया. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने भारतीय रेलवे और लोगों के बीच जो अव्यवस्था पैदा की है, उसकी उन्हें जिम्मेदारी लेनी चाहिए. खड़गे ने कटाक्ष करने के साथ ही आरोप लगाया कि पीएम मोदी ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने में व्यस्त हैं और रेल सुरक्षा पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. उन्होंने भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाएं रोकने के लिए ऊपर से नीचे तक सभी पदों की जवाबदेही तय करने की भी अपील की.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Odisha Train Accident
'बंगाल के ही 61 लोगों की मौत, फिर आंकड़े कैसे सही', ममता ने उठाए सवाल, कांग्रेस ने मांगा रेल मंत्री का इस्तीफा