डीएनए हिंदी: 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर अभी से बयानबाजी तेज हो गई हैं. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने तीसरे मोर्चे की कवायद तेज कर दी है. इसी के मद्देनजर ममता बनर्जी ने रविवार को राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृ्त्व को लेकर बड़ा बयान दिया है. ममता बनर्जी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के लिए राहुल गांधी टीआरपी (TRP) की तरह हैं. बीजेपी को पता है कि अगर राहुल गांधी को विपक्ष के नेता बनाए रखा तो मोदी को कोई खराब नहीं कह पाएगा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी विपक्ष के विपक्षी लीडर रहते हुए बीजेपी को कोई नहीं हरा सकता.
ममता बनर्जी ने मुर्शिदाबाद में वर्चुअल बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रही थी. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. ममता ने कहा कि बीजेपी राहुल गांधी को जानबूझकर विपक्ष का नेता बनाए रखना चाहती है. उन्हें पता है अगर राहुल गांधी विपक्ष के लीडर बने रहेंगे तो मोदी की कुर्सी को कोई खतरा नहीं होगा और न ही उनपर कोई सवाल उठाएगा. बीजेपी के लिए राहुल गांधी सबसे बड़ी टीआरपी हैं. तभी तो विदेश में कही बात को लेकर संसद में हंगामा किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- 'राहुल गांधी समेट लें अपने बोरिया बिस्तर', BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा के इस बयान के क्या हैं मायने?
अडानी मुद्दे पर होनी चाहिए चर्चा
टीएमसी प्रमुख ने कहा कि हम चाहतें हैं कि संसद की कार्यवाही सुचारू रूप से चले और जनता के हित में कार्य हों. हम अडानी मुद्दे पर चर्चा चाहते हैं. हमने NRC, सीएए, समान नागरिकता संहिता विधेयक का विरोध किया है. अल्पसंख्यक समुदाय हमारे साथ सुरक्षित है.
कांग्रेस को साइड कर तीसरे मोर्चे की कवायद
जानकारों की माने तों ममता बनर्जी 2024 लोकसभा चुनाव से पहले तीसरे मोर्चे की तैयारी कर रही हैं. यही वजह है कि वह मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस को किनारे करने की कोशिश में लगी हैं. वह छोटे-छोटे दलों को मिलाकर तीसरा मोर्चा बनाना चाहती हैं. हाल ही में उन्होंने यूपी के पूर्व सीएम और सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात की थी. इस बैठक के बाद कहा जा रहा था कि दोनों नेताओं के बीच नया मोर्चा बनाने को लेकर सहमति हो गई है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'बीजेपी के लिए TRP राहुल गांधी, विपक्ष का चेहरा बने रहे तो मोदी को कोई नहीं हरा सकता', ममता बनर्जी का बड़ा बयान