बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के केलॉग कॉलेज में दिए भाषण के दौरान भारी हंगामा हुआ है. सीएम ने प्रदेश के विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि बंगाल में लाखों करोड़ का निवेश हुआ है. इसके बाद वहां मौजूद छात्रों ने उनका विरोध करना शुरू कर दिया. कुछ छात्रों ने गो बैक के नारे लगाए, तो वहीं कुछ छात्रों ने आरजी कर रेप केस मामले में उनसे तीखे सवाल पूछे. स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) के छात्रों के विरोध पर पलटवार करते हुए सीएम ने कहा कि उन्हें बंगाल जाकर अपनी पार्टी को मजबूत करने के लिए काम करना चाहिए. यह राजनीति करने का मंच नहीं हैं. हालांकि, इसके बावजूद भी बवाल नहीं थमा और स्टूडेंट्स के एक गुट ने गो बैक के नारे भी लगाए.
कार्यक्रम के दौरान लगे गो बैक के नारे
ममता बनर्जी ने इस कार्यक्रम के दौरान बताया कि बंगाल में भारी निवेश हुआ है. इसके जवाब में एक छात्र ने पूछा कि कितना और किस तरह का निवेश हुआ है? सीएम ने कहा कि बहुत सारे हैं, बता नहीं सकती. इसके बाद कुछ एसएफआई के छात्रों ने गो बैक के नारे लगाना शुरू कर दिया. एक छात्र ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर की रेप और हत्या के मामले में राज्य सरकार के रुख पर तीखा हमला बोला. सीएम ने जवाब देते हुए कहा कि यह मामला न्यायालय में हैं. केंद्र सरकार की एजेंसी इसकी जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें: डंकी रूट पर चलेगा सरकार का हंटर... इमिग्रेशन बिल लोकसभा में पास, जानें क्या है इसमें सजा का प्रावधान
SFI छात्रों पर भड़कीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
इसी दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एसएफआई के छात्रों पर बुरी तरह से भड़क गईं. उन्होंने कहा कि कॉलेज परिसर में यह कार्यक्रम हो रहा है और आप राजनीति कर रहे हैं. यह राजनीति करने की जगह नहीं है. अगर आपको राजनीति करनी है, तो बंगाल वापस जाइए. अपनी पार्टी को मजबूत करिए. बता दें कि एसएफआई वामपंथी पार्टी सीपीएम का छात्र संगठन हैं. बंगाल में वाम दलों के तीन दशक के राज को खत्म कर ममता की पार्टी सत्ता में आई थी.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

लंदन में ममता बनर्जी का भारी विरोध
ऑक्सफोर्ड में Mamata Banerjee के कार्यक्रम में बवाल, गो बैक के नारे लगे, स्टूडेंट्स RG Kar रेप केस मामले में पूछे तीखे सवाल