डीएनए हिंदी: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने इस बार एक तीर से दो निशाने लगाए हैं. तृणमूल कांग्रेस की मुखिया ममता बनर्जी ने विपक्षी लेफ्ट पार्टियों और भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला है. लेफ्ट और बीजेपी पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में तो 'राम और बाम' एक हो गए हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी की विचारधारा है कि लोगों को धर्म के आधार पर तोड़ा जाए, जबकि टीएमसी की विचारधारा लोगों को जोड़ने की है.

पश्चिम बंगाल में होने जा रहे पंचायत चुनावों को ध्यान में रखते हुए ममता बनर्जी ने 'दीदीर सुरक्षा कवच' नाम से एक कैंपेन शुरू किया है. इसके जरिए टीएमसी की कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचा जाए. ममता का आरोप है कि बंगाल में उनको हराने के लिए लेफ्ट और बीजेपी के लोगों ने हाथ मिला लिया है. कुछ दिनों पहले ही ममता बनर्जी 'जय श्री राम' की नारेबाजी से नाराज हो गई थीं लेकिन अब उन्होंने पलटवार करते हुए कहा है कि यहां तो 'राम और बाम' एक हो गए हैं.

यह भी पढ़ें- राहुल गांधी से बोलीं उमा भारती, POK तक ले जाओ यात्रा और उसे भी जोड़ आओ

'हमने कभी नहीं किया बीजेपी का समर्थन'
टीएमसी चीफ ममता बनर्जी ने कहा, "हमने कभी भी बीजेपी को प्रत्यक्ष रूप से समर्थन नहीं दिया. इसकी वजह यही है कि हम उनकी विचारधारा का समर्थन नहीं करते. हम भारत के संविधान के मुताबिक चलते हैं. आज तो इतिहास, भूगोल, राजनीति, शिक्षा, हेरिटेज और कल्चर सब बदला जा रहा है." आपको बता दें कि बंगाल के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने बहुत जोर लगाया था लेकिन टीएमसी ने बंपर बहुमत हासिल करके एक बार फिर से सरकार बना ली.

यह भी पढे़ं- Punjab CM भगवंत मान के घर के पास से मिला बम, चंडीगढ़ में हाई अलर्ट

वहीं, टीएमसी के कार्यक्रम 'दीदीर सुरक्षा कवच' पर हमला बोलते हुए बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि ये दीदी के दूत नहीं, दीदी के भूत हैं. उन्होंने आगे कहा कि बंगाल के बड़े लुटेरे अब छोटे चोरों को पकड़ने का प्रयास कर रहे हैं. सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि चुनाव से पहले टीएमसी की ओर से यह नया ड्रामा किया जा रहा है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Mamata Banerjee hits left and bjp says raam and baam joined hands in west bengal
Short Title
बीजेपी और लेफ्ट पर बरसीं ममता बनर्जी, 'एक हो गए हैं राम और बाम'
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Mamata Banerjee
Caption

Mamata Banerjee

Date updated
Date published
Home Title

बीजेपी और लेफ्ट पर ममता बनर्जी का तंज, 'एक हो गए हैं राम और बाम'