डीएनए हिंदी: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) केंद्रीय एजेंसियों के खिलाफ भड़क गईं हैं. इसके चलते  ममता सरकाने ने अब सीबीआई (CBI) से लेकर ईडी (ED) के खिलाफ ही कार्रवाई को लेकर एक एक्शन प्लान बनाया है जिसके तहत पश्विम बंगाल विधानसभा (West Bengal Assembly) में केंद्रीय एजेंसियों के खिलाफ एक निंदा प्रस्ताव लाया जाएगा.

दरअसल, पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस राज्य में केंद्रीय एजेंसियों की अतिसक्रियता से नाराज है. इसके चलते सोमवार को पश्चिम बंगाल विधानसभा में केंद्रीय जांच एजेंसियों की अति सक्रियता को लेकर निंदा प्रस्ताव लाने वाली है. खास बात यह है कि विधानसभा में इस प्रस्ताव को पढ़ने के ममता बनर्जी भी मौजूद रहेंगी.

Chandigarh MMS Scandal: कहां तक पहुंची जांच, कितने गिरफ्तार?

ममता ने लगाए बड़े आरोप

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी केंद्रीय जांच एजेंसियों की सक्रियता के खिलाफ लगातार आवाज उठाती रही हैं. इस बीच तृणमूल कांग्रेस (TMC) का आरोप है कि राजनीतिक उद्देश्यों के लिए केंद्रीय जांच एजेंसियों का इस्तेमाल किया जा रहा है जिससे राज्य में सरकार परेशान किया जा सके.

दारूल उलूम ने किया Yogi Government का समर्थन, मदनी बोले- सरकारी जमीन से हटाओ मदरसे

कई नेताओं पर हुआ कार्रवाई

गौरतलब है कि घोटालों के मामले में केंद्रीय जांच एजेंसियों ने कई टीएमसी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की है और के कई आरोपियों को गिरफ्तार हुए हैं जो तृणमूल कांग्रेस (TMC) से जुड़े हुए हैं. वहीं शिक्षक भर्ती घोटाले में तो ममता सरकार के मंत्री तक गिरफ्तार कर लिया गया था जिनकी करीबी घर से  50 करोड़ रुपये का कैश तक बरामद किया गया था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Mamata Banerjee angree CBI ED central agencies motion assembly
Short Title
CBI और ईडी पर भड़कीं ममता, विधानसभा में आएगा प्रस्ताव
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Mamata Banerjee
Date updated
Date published
Home Title

CBI और ED पर भड़कीं ममता, विधानसभा में केंद्रीय एजेंसियों के खिलाफ आएगा निंदा प्रस्ताव