मालदीव चुनाव (Maldives Election) के नतीजे भारत की मुश्किलें बढ़ा सकती हैं. चीन समर्थक राष्ट्रपति की पार्टी दो तिहाई बहुमत के साथ जीतने में कामयाब रही है. जीत के बाद ही इंडिया आउट का नारा देने वाले राष्ट्रपति ने भारत का नाम लिए बिना निशाना साधा है. ऐतिहासिक तौर पर रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण इस देश के साथ भारत के रिश्ते अच्छे रहे थे. मुइज्जू के सत्ता में आने के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव अपने चरम पर पहुंच गया है. हालिया चुनाव में मिली बंपर जीत के बाद दोनों देशों के बीच तनाव कम होने के आसार नहीं दिख रहे हैं. 

दो तिहाई बहुमत से जीती मुइज्जू सरकार 
मालदीव (Maldives) में 93 सीटों पर हुए चुनाव में पीएनसी को 66 सीटें मिली हैं. चीन समर्थक मोहम्मद मुइज्जू की पार्टी लगभग दो तिहाई बहुमत के साथ जीतने में कामयाब रही है. मुइज्जू ने पिछली बार भी सत्ता में आने से पहले भारत विरोधी बयान दिए थे. सत्ता में आने के साथ ही उन्होंने चीन के साथ अपने संबंध प्रगाढ़ करने शुरू कर दिए थे और भारत के खिलाफ एक के बाद एक कई कदम उठाए.


यह भी पढ़ें: ताइवान में एक रात में आए भूकंप के 80 झटके, कुदरत के तांडव से बेहाल हुए लोग


चीन के साथ करीबी बढ़ा भारत को झटका दे रहे मुइज्जू 
पारंपरिक तौर पर अब तक मालदीव के राष्ट्रपति पद संभालने के बाद अपना पहला दौरा भारत का करते थे. मोहम्मद मुइज्जू ने भारत के बजाय पहले विदेशी दौरे के लिए चीन को चुना था. इस द्वीपीय देश की स्थिति रणनीतिक तौर पर काफी महत्वपूर्ण है. चीन मालदीव में भारी निवेश कर रहा है और बड़े पैमाने पर उसे कर्ज के मकड़जाल में फंसा रहा है. चीन की कोशिश मालदीव की जमीन पर अपनी स्थिति मजबूत करने की है. 


यह भी पढ़ें: इस धर्म के लोग सुबह उठते ही क्यों पीते हैं शराब?


भारत ने हमेशा दिया है मालदीव का साथ
चीन मालदीव पर अपना नियंत्रण बनाना चाहता है. दोनों देशों के बीच खाद्य सुरक्षा, एग्रीकल्चर और इंफ्रास्ट्रक्चर समेत कई मुद्दों पर करार हुआ है. मालदीव के राष्ट्रपति का पद संभालते ही मुइज्जू ने भारत के सैनिकों को वापस भेजने का फैसला किया है. मालदीव और भारत के रिश्तों में हमेशा गर्मजोशी और विश्वास रहा था. द्वीपीय देश जब गृहयुद्ध की आग में झुलस रहा था, तब भी भारत ने अपनी सेना भेजकर स्थिति नियंत्रित करने में मदद की थी. 

डीएनए हिंदी का मोबाइल एप्लिकेशन Google Play Store से डाउनलोड करें.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
maldives election result 2024 muizzu party wins will impact relation with india
Short Title
मालदीव में चीन समर्थक मुइज्जू की जीत, भारत के साथ रिश्तों पर पड़ेगा कैसा असर? 
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Mohammad Muizzu Part Win In Maldieves
Caption

मालदीव में जीती मोहम्मद मुइज्जू की पार्टी

Date updated
Date published
Home Title

मालदीव में चीन समर्थक मुइज्जू की जीत, भारत के साथ रिश्तों पर पड़ेगा कैसा असर? 

 

Word Count
436
Author Type
Author