UP Road Accident: यूपी से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है. संभल जिले के असमोली थाना क्षेत्र के रियावली गांव में शनिवार शाम करीब चार बजे एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक ने बाइक सवारों को कुचल दिया. इस हादसे में तीन लोगों की मौत गई है. तीनों मृतक उसी गांव के थे. तीनों मृतकों के नाम विजेंद्र (38), उनकी भतीजी रेनू (18), और भतीजा हिमांशु (14) हैं.
हादसे के बाद आरोपी हुा फरार
भाई दूज के एक दिन पहले हादसे में भाई-बहन के जान जाने के बाद परिवार में मातम छाया हुआ है. विजेंद्र सिंह अपनी भतीजी रेनू और भतीजे हिमांशु को बाजार से चप्पल दिलाने के लिए बाइक से बाजार जा रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने जोरदार टक्कर मार दी. इतना ही नहीं आरोपी हादसे के बाद मौके से फरार भी हो गया.
ये भी पढ़ें-India Canada News: कनाडा का भारत विरोधी चेहरा खुलकर आया सामने, अब इंडिया को बताया 'दुश्मन देश'
आरोपी तलाश में जुटी पुलिस
इस हादसे में विजेंद्र सिंह और उनकी भतीजी की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि हिमांशु को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है. परिजनों की पलिस ने मांग है कि दोनों ट्रैक्टर चालकों को तुरंत मौके पर बुलाया जाए.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

UP Road Accident
UP Road Accident: संभल जिले में दर्दनाक सड़क हादसा, एक ही परिवार के तीन लोगों की गई जान