मुंबई के कुर्ला में बड़ा हादसा हो गया है. यहां के कुर्ला में बेस्ट बस हादसे का शिकार हो गई. बेकाबू बस ने दूसरी गाड़ियों में टक्कर मार दी और इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं, 20 लोग घायल बताए जा रहे हैं. सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्थानीय पुलिस ने तुरंत कार्रवाई चालक को हिरासत में ले लिया है. घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है.
ऐसे हुआ हादसा
यह हादसा कुर्ला एलबीएस रोड पर अंजुम-ए-इस्लाम स्कूल के सामने बेस्ट बस ने कई वाहनों को टक्कर मार दी. हादसा रात तकरीबन साढ़े 9 बजे हुआ. जब बस भीड़ वाले इलाके में तेज रफ्तार से चल रही थी. बस कुर्ला से अंधेरी जा रही थी तभी अंबेडकर नगर में बुद्ध कॉलोनी के पास अनियंत्रित हो गई. अनियंत्रित बस की चपेट से कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए.
यह भी पढ़ें - PM मोदी को बम से उड़ाने की धमकी, मुंबई पुलिस का एक्शन, अजमेर भेजी टीम
तीन की मौत, कई घायल
कुर्ला भाभा अस्पताल स्टाफ नर्स गायकवाड़ से प्राप्त जानकारी के अनुसार 20 घायलों में से 3 को मृत घोषित कर दिया गया. अन्य घायलों का इलाज चल रहा है. हादसे के बाद घटनास्थल अफरा तफरी मच गई. स्थानीय पुलिस ने तुरंत कार्रवाई चालक को हिरासत में ले लिया है. वहीं, फायर ब्रिगेड समेत एंबुलेंस की टीमें भी मौके पर पहुंच गई हैं. राहत और बचाव कार्य जारी है. पुलिस मामले में आगे की जांच में जुटी है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
मुंबई के कुर्ला में बड़ा हादसा, बेकाबू बस की टक्कर में 3 की मौत, 20 घायल