Haryana AC Blast News: हरियाणा के बहादुरगढ़ में शनिवार शाम एक बड़ा हादसा हो गया. एक घर में बड़ा धमाका होने से चार लोगों की मौत हो गई और गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है. घायल शख्स को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतकों में दो बच्चे, एक महिला और एक पुरुष शामिल है. वहीं, एक की हालत गंभीर है.
किराये पर रहता था परिवार
जानकारी के मुताबिक, यह परिवार इस मकान में किराए पर रहता था. वहीं, मकान मालिक रोहतक में रहता है. बताया जा रहा है कि घर में दो धमाके हुए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया. लोगों का अनुमान है कि एयर कंडीश्नर का कंप्रेशर फटा है. हालांकि, पुलिस ने अभी तक धमाके के पीछे की वास्तविक वजह की पुष्टि नहीं की है. पुलिस धमाकों के पीछे की वजह ढूंढ़ रही है.
यह भी पढ़ें - Haryana Election Results 2024: हरियाणा की जिस सीट से वीरेंद्र सहवाग ने किया था प्रचार, जानिए उस सीट का हाल
पुलिस ने क्या कहा?
डीसीपी मयंक मिश्रा ने बताया कि अभी तक चार लोगों की मौत हुई है. वहीं, एक गंभीर रूप से घायल है. पुलिस कई पहलुओं को ध्यान में रख के जांच कर रही है. घर में रखा सिलेंडर सही सलामत है, AC के यूनिट को नुकसान पहुंचा है. ब्लास्ट इतना जोरदार था कि फर्श की टाइल भी टूट गई हैं. वहीं, मृतक की पहचान दिल्ली निवासी हरिपाल सिंह के रूप में हुई है. हरिपाल बिजनेसमैन थे. वे अपने बच्चों और पत्नी के साथ करीब सात महीने पहले यहां रहने पहुंचे थे.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

हरियाणा के बहादुरगढ़ में बड़ा हादसा, AC का कंप्रेसर फटने से चार की मौत, एक गंभीर रूप से घायल