उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मैनपुरी में एक महिला की दोस्ती करीब तीन साल पहले एक युवक से इंस्टाग्राम पर हुई थी. धीरे-धीरे दोनों के बीच प्यार मोहब्बत शुरू हो गया और इस अफेयर की खबर महिला के पति को लग गई. इसके बाद महिला ने अपने लवर के साथ खौफनाक प्लान बनाया और पति को मौत के घाट उतारने के बाद एटा के पास में एक खंडहरनुमा जगह पर शव को छोड़कर फरार हो गई. पुलिस के सामने इस अपराध की कहानी महिला और मृतक शख्स की भाभी की वजह से सामने आ पाई. मृतक की पहचान समीर के तौर पर हुई है जबकि आरोपी महिला का नाम मीरा और उसके लवर का नाम रिंकू है. पुलिस ने कॉल डिटेल और इकबालिया बयान के आधार पर मीरा और रिंकू को अरेस्ट कर लिया है.
मिसिंग रिपोर्ट दर्ज होने के बाद सामने आई सच्चाई
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी के सिकंदराराऊ थाने में केस दर्ज किया गया और पुलिस ने दोनों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है. पुलिस ने बताया कि मृतक समीर की भाभी ने 31 मार्च से उसके लापता होने की रिपोर्ट लिखाई थी और पुलिस को दी शिकायत में अपनी देवरानी मीरा के भी फरार होने और किसी गैर मर्द से संबंध होने का दावा किया था. पुलिस ने समीर के मोबाइल की लास्ट लोकेशन निकाली और उस समय मीरा और रिंकू की भी मोबाइल लोकेशन वहीं की मिली थी. इसके बाद जांच को आगे बढ़ाया गया, तो हैरान करने वाली पूरी कहानी सामने आई. दोनों ने कबूल किया कि उन दोनों ने ही मिलकर समीर की हत्या की थी और हाईवे के पास एक खंडहर में लाश को छोड़ दिया था. पुलिस को वहां से 1 अप्रैल को एक लाश बरामद की थी, लेकिन पहचान नहीं हो सकी और उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया.
यह भी पढ़ें: क्या धर्म पूछना अपराध है? इसकी शिकायत कहां करें और जान लें क्या मिलती है इसकी सजा?
मीरा और रिंकू ने बताया कि पहले दोनों ने समीर को वहां मिलने के लिए बुलाया था फिर उसकी हत्या कर दी और उसके पास से पर्स, मोबाइल और दूसरी चीजें लेकर भाग गए. दोनों एटा के पास एक कमरा किराये पर लेकर रह रहे थे. मीरा ने यह भी कहा कि समीर का व्यवहार उसके साथ अच्छा था, लेकिन वह रिंकू के साथ रहना चाहती थी. समीर बार-बार उसे प्रेम संबंध खत्म करने के लिए कह रहा था. इसलिए उसने रिंकू के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी.
यह भी पढ़ें: Seema Haider ने पीएम मोदी और सीएम योगी से लगाई गुहार, 'पाकिस्तान की बेटी हूं, लेकिन भारत की बहू को...'
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

सांकेतिक चित्र
इंस्टाग्राम पर हुए प्यार में बनी हत्यारी, प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार सुनसान खंडहर में लाश को फेंका