डीएनए हिंदी: उत्तराखंड के हलद्वानी में एक नौकरानी ने काम करते-करते अपने मालिक के घर में लंबा हाथ मार दिया. शिकायत के मुताबिक, झाड़ू-पोछा करने आने वाली महिला ने पिछले कुछ सालों में कुल मिलाकर 11 लाख रुपये चुरा लिए. ये पैसे इतने धीरे-धीरे चुराए गए कि घर के मालिक को भी एहसास नहीं हुआ. बाद में जब उसकी हरकत कैमरे में कैद हुई तब जाकर घर के लोगों के होश ही उड़ गए. अब इस डॉक्टर दंपति का कहना है कि उनके घर में पिछले पांच सालों से चोरी हो रही है लेकिन इसका खुलासा अब जाकर हुआ है. यह महिला 2019 से ही इस घर में काम कर रही थी लेकिन चोरी अब पकड़ी गई है.
डॉक्टर दंपति की कहना है कि इसी महीने उन्होंने अपने घर की आलमारी में 10 लाख रुपये रखे थे. दो दिन बाद पैसे गिने तो उसमें सिर्फ 5 लाख रुपये ही बचे. सच्चाई पता लगाने के लिए कैमरे की फुटेज खंगाली गई तो सबके होश उड़ गए. घर में सालों से काम करने वाली नौकरानी ने ही पैसे चुरा लिए थे. डॉक्टर दंपति ने पुलिस को सूचना देकर उसे पुलिस के हवाले कर दिया है. अब पुलिस उसे जेल भेजने की तैयारी कर रही है.
यह भी पढ़ें- आगे पुलिस की PCR, पीछे से बाइक पर स्टंट करता निकल गया, देखें वीडियो
घर में छिपाए कैमरे से पता चली हकीकत
हलद्वानी के डॉक्टर राहुल सिंह ने अपनी शिकायत में बताया है कि वह और उनकी पत्नी पेशे से डॉक्टर हैं और एक निजी अस्पताल में काम करते हैं. साल 2019 में उन्होंने मधु नाम की महिला को 4500 रुपये के वेतन पर काम पर रखा था. शिकायत के मुताबिक, 2022 से ही पैसे गायब हो रहे थे लेकिन रकम छोटी होने की वजह से किसी ने इतना ध्यान नहीं दिया. 22 जुलाई को जब 4.7 लाख रुपये गायब हो गए.
यह भी पढ़ें- पांचवे बच्चे की मां बनने वाली है सीमा हैदर? उड़ रही हैं प्रेग्नेंट होने की खबरें
घर में छिपाकर रखे गए कैमरे की फुटेज देखी गई तो नौकरानी ही पैसे चुराते दिखी. पुलिस को शिकायत मिली तो पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की. अब महिला के पास से 4,77,500 रुपये बरामद कर लिए गए हैं. पुलिस ने मधु का बैंक अकाउंट चेक करवाया तो उसमें 6.3 लाख रुपये मिले. मधु ने स्वीकार किया कि बैंक में जमा ये पैसे भी चोरी के हैं. पुलिस का कहना है कि महिला के खाते को फ्रीज करवाया जा रहा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
घर में लगाती थी झाड़ू-पोछा, नौकरानी ने धीरे-धीरे चुरा लिए 11 लाख रुपये