डीएनए हिंदी: तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद महुआ मोइत्रा के संसद में सवाल पूछने के बदले रिश्वत लेने के बीजेपी के आरोप मामले में मुश्किलें बढ़ती दिख सकती हैं. मुंबई के मशहूर कारोबारी दर्शन हीरानंदानी ने कबूल किया है कि अपनी करीबी और निजी मित्र महुआ मोइत्रा की उन्होंने कई बार मदद की है. इसमें विदेशों में छुट्टियों से लेकर लग्जरी खरीदारी तक शामिल है. उन्होंने यह भी कहा है कि पीएम मोदी की बेदाग छवि को धूमिल करने के लिए अडानी के मुद्दे पर सवाल उठाए. उन्हें उम्मीद थी कि इससे विपक्षी राज्यों में उन्हें अपना कारोबार बढ़ाने में मदद मिलेगी. अब हीरानंदानी के इस बयान के बाद बीजेपी का हमलावर होना तय माना जा रहा है लेकिन देखना यह है कि महुआ की सदस्यता जाती है या नहीं. कैश फॉर क्वेरी मामले में वह चारों ओर से घिरती जरूर दिख रही हैं.

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कैश फॉर क्वेरी का आरोप लगाते हुए लोकसभा स्पीकर को पत्र लिखा है. बीजेपी सांसद ने मुंबई के जिस कारोबारी का जिक्र किया है उसका हलफनामा महुआ की मुश्किलें बढ़ा सकता है. हालांकि, टीएमसी इसे बीजेपी की साजिश बताते हुए कह चुकी हैं कि ऐसे आरोपों से वह डरने वाली नहीं हैं. उन्होंने यह भी कहा कि वह बीजेपी का विरोध करना जारी रखेंगी. 

यह भी पढ़ें: एक ही दिन में आजम खान एंड फैमिली की हालत खराब, जानें जेल में क्या कर रहे  

बिजनेसमैन से महुआ ने लिए महंगे तोहफे, विदेश में छुट्टियों का खर्च
रियल स्टेट कारोबारी हीरानंदानी ने दावा किया है कि टीएमसी सांसद ने महंगे लग्जरी आइटम (हैंडबैग वगैरह), दिल्ली में उनके बंगले की मरम्मत, यात्रा खर्च, छुट्टियों के अलावा देश और दुनिया में अलग-अलग जगहों पर यात्राओं के लिए उनसे कई बार मदद ली है. कारोबारी का कहना है साल 2017 में बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट में महुआ मोइत्रा से मुलाकात हुई थी. इस भेंट के बाद वह पिछले कुछ वर्षों में उनकी करीबी निजी दोस्त बन गईं. हीरानंदानी का यह भी कहना है कि उन्हें उम्मीद थी कि जिन राज्यों में विपक्षी दलों की सरकार है वहां बिजनेस बढ़ाने में उन्हें मदद मिलेगी. 

यह भी पढ़ें: Rapid Rail का उद्घाटन से एक दिन पहले बदला नाम, अब इस नाम से हरी झंडी दिखाएंगे पीएम मोदी

हीरानंदानी ग्रुप ने सौंपा हलफनामा
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, हीरानंदानी समूह के सीईओ दर्शन हीरानंदानी ने अपना हलफनामा सौंपा है. इसमें उन्होंने कहा कि अडानी ग्रुप के बारे में संसद में सवाल उठाने के लिए टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के संसदीय लॉगिन का इस्तेमाल किया था. अपने हलफनामे में उन्होंने स्वीकार किया है कि सरकार के स्वामित्व वाली इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) की कंपनी के एलएनजी टर्मिनल के बजाए ओडिशा में धामरा एलएनजी आयात सुविधा केंद्र को चुनने के बाद उन्होंने अडानी पर निशाना साधते हुए सवाल पूछने के लिए मोइत्रा के संसदीय लॉगिन का इस्तेमाल किया था. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
mahua moitra Cash for query row TMC MP targeted Adani for luxury BAgs says darshan hiranandani
Short Title
महुआ मोइत्रा की मुश्किलें बढ़ीं, कारोबारी ने महंगे गिफ्ट देने की बात कबूली
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Mahua Moitra Csh For Query Row
Caption

Mahua Moitra Csh For Query Row

Date updated
Date published
Home Title

महुआ मोइत्रा की मुश्किलें बढ़ीं, कारोबारी ने कबूली महंगे गिफ्ट देने की बात

Word Count
506