डीएनए हिंदी: लोकसभा में गिफ्ट लेकर सवाल पूछने के आरोपों का सामना कर रहीं महुआ मोइत्रा की मुश्किलें आने वाले दिनों में और बढ़ सकती है. 2 नवंबर को एथिक्स कमेटी के सामने उन्हें अपना पक्ष रखना था लेकिन उन्होंने अनैतिक सवाल पूछने का आरोप लगाते हुए वॉकआउट कर दिया था. आरोपों के संबंध में अपनी मसौदा रिपोर्ट पर विचार करने और उसे अपनाने के लिए कमेटी ने 7 नवंबर को बैठक बुलाई है. बीजेपी सांसद विनोद कुमार सोनकर की अध्यक्षता में कमेटी ने जांच पूरी कर ली है और अब वह अपनी रिपोर्ट में अपनी ओर से सिफारिश देगी. अगर आरोपों में सत्यता पाई जाती है तो टीएमसी सांसद को अपनी सदस्यता भी छोड़नी पड़ सकती है. बता दें कि विपक्षी दल इसे विपक्ष की आवाज दबाने की साजिश बता रही है. 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताब‍िक, महुआ मोइत्रा कैश फॉर क्वेरी विवाद में मसौदा रिपोर्ट को अपनाने के लिए 7 नवंबर को बैठक बुलाई गई है. इसका मतलब है कि बीजेपी सांसद विनोद कुमार सोनकर की अध्यक्षता वाली समिति ने अपनी जांच पूरी कर ली है. इस मामले में कमेटी अपनी सिफारिश करेगी. हालांकि, 2 नवंबर को अपनी आखिरी बैठक में सदस्यों के बीच ही विवाद हो गया था. टीएमसी सांसद और विपक्षी दलों के सदस्य ने अनैतिक सवाल पूछने का आरोप लगाते हुए वॉक आउट कर दिया था. 

यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में बीजेपी का ताबड़तोड़ एक्शन, 35 नेताओं को किया बर्खास्त  

विपक्षी सांसदों ने द्रौपदी के चीरहरण से की थी तुलना 
महुआ मोइत्रा और पैनल में मौजूद विपक्षी सांसदों ने आरोप लगाया कि टीएमसी सांसद से अनैतिक और निजी जीवन से जुड़े सवाल पूछे गए थे. इसके बाद महुआ और दूसरे विपक्षी सांसद गुस्से में वॉकआउट करते हुए निकले थे. बीएसपी सांसद दानिश अली ने तो इसे द्रौपदी के चीरहरण जैसी शर्मनाक बात बताई थी. खुद महुआ ने कहा कि उनस निजी जीवन से जुड़े सवाल पूछे गए थे. कमेटी के अध्यक्ष ने पूछा था कि वह रात में किससे बात करती हैं.   

समिति के अध्यक्ष ने महुआ पर लगाया असंसदीय भाषा का आरोप
महुआ मोइत्रा के आरोप और विपक्षी सांसदों के वॉकआउट के बाद समिति के अध्‍यक्ष विनोद सोनकर ने सफाई दी थी. अनैतिक सवाल पूछे जाने की बात पर उन्होंने कहा था कि हमने टीएमसी सांसद को अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया था. उन्होंने जवाब देने के बजाय चिल्लाना शुरू कर दिया. इस दौरान उन्होंने गुस्सा करते हुए असंसदीय भाषा का इस्तेमाल किया. हमारी ओर से कोई भी अमर्यादित प्रश्न नहीं किया गया था. हम सिर्फ आरोपों से संबंधित सवाल ही पूछ रहे थे. 

यह भी पढ़ें: हमास, हिज्बुल्ला और हूती के जवाब में इजरायली सेना ने बढ़ाया काउंटर अटैक

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
mahua moitra cash for query row lok sabha ethics panel to adopt draft report on november 7
Short Title
एथिक्स पैनल 7 नवंबर को करेगी बैठक, क्या जाएगी महुआ मोइत्रा की सांसदी?
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Mahua Moitra Cash For Query Row
Caption

Mahua Moitra Cash For Query Row

Date updated
Date published
Home Title

एथिक्स पैनल 7 नवंबर को करेगी बैठक, क्या जाएगी महुआ मोइत्रा की सांसदी?

Word Count
466