डीएनए हिंदी: तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने कैश-फॉर-क्वेरी मामले में जांच शुरू कर दी है. ऐसे में अब सांसद महुआ मोइत्रा की मुश्किलें बढ़ गईं हैं. सीबीआई सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी. भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने तृणमूल सांसद पर संसद में कारोबारी हीरानंदानी से पैसे लेकर सवाल पूछने का आरोप लगाया था. जिसके बाद लोकसभा की आचार समिति ने महुआ मोइत्रा की संसद सदस्यता को रद्द करने की सिफारिश की है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सीबीआई ने लोकपाल के निर्देश के बाद जांच शुरू की है. इस जांच के नतीजे के आधार पर ही एजेंसी तय करेगी कि सांसद के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया जाए या नहीं. ऐसे में प्रारंभिक जांच के दौरान सीबीआई टीएमसी सांसद को अरेस्ट नहीं कर सकती हैं हालांकि सीबीआई उनसे पूछताछ कर सकती है.
ये भी पढ़ें: Trending News: 628 रुपये के सैंडविच के लिए गलती से टिप में दिए 6 लाख रुपये, फिर वापस मांगने पहुंची महिला
निशिकांत दुबे ने बोला हमला
इस मामले को लेकर बीजेपी एमपी निशिकांत दुबे मोइत्रा पर जमकर हमला बोल रहे हैं. उन्होंने हाल में ही तृणमूल सांसद पर निशाना साधते हुए कहा कि यह है लोकसभा का आदेश, जो साफ़ कहता है कि गोपनीयता का मतलब सूचना केवल और केवल सांसद तक सीमित रहे क्योंकि सांसद जब प्रश्न पूछते हैं तो संसद शुरू होने के एक घंटा पहले उत्तर सांसद को मिलता है. इससे शेयर मार्केट,कम्पनी की स्थिति में उतार चढ़ाव, देश की सुरक्षा में सेंध, दूसरे देशों के साथ अपने सम्बन्धों पर समय से पहले जानकारी मिल जाने पर आर्थिक और सुरक्षा से खिलवाड़. आरोपी भ्रष्टाचारी सांसद को शायद हीरानंदानी जैसे PA ने यह पढ़कर नहीं बताया? यह एक चोरी व सीनाज़ोरी का उदाहरण है.
बीजेपी सांसद ने लगाए थे ऐसे आरोप
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने आरोप लगाया था कि मोइत्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधने वाले संसदीय प्रश्न पूछने के बदले में रियल एस्टेट में बड़े नाम, दर्शन हीरानंदानी से महंगे गिफ्ट स्वीकार किए थे.15 अक्टूबर को निशिकांत दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर महुआ मोइत्रा के खिलाफ जांच समिति गठित करने और उन्हें सदन से 'तत्काल निलंबित' करने की मांग की थी. लोक सभा स्पीकर ने निशिकांत दुबे की शिकायत को सदन की एथिक्स कमेटी को भेज दिया था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
देश और दुनिया की ख़बर, ख़बर के पीछे का सच, सभी जानकारी लीजिए अपने वॉट्सऐप पर- DNA को फॉलो कीजिए
- Log in to post comments
Mahua Moitra:TMC सांसद महुआ मोइत्रा की मुश्किलें बढ़ीं, CBI ने कैश-फॉर-क्वेरी मामले में शुरू की जांच