डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र में लगभग दो हफ्ते के सियासी ड्रामें के बाद राज्य आज बहुमत परीक्षण से पहले ही अल्पमत की बात जानते हुए मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है. इसके साथ ही उन्होंने विधानपरिषद पद से भी इस्तीफा भी दे दिया है. ऐसे में पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) के दोबारा फिर से  सीएम बनने की तैयारी शुरू हो रही हैं. ऐसे में उनका और उनकी पत्नी अमृता फडणवीस (Amrita Fadnavis) का पुराना दावा वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने वापस आने की बातें कही थी. 

दरअसल, साल 2019 में चुनाव के बाद शिवसेना ने बीजेपी को धोखा दिया था तो उसके बाद से देवेंद्र फडणवीस ने एनसीपी नेता अजित पवार के साथ रातों रात सियासी ड्रामे के बीच दोबारा  सीएम पद की शपथ ली थी लेकिन बहुमत साबित न कर पाने के चलते उन्हें फिर इस्तीफा देना पड़ा था और विपक्ष ने देवेंद्र फडणवीस समेत उनकी पत्नी का खूब मजाक उड़ाया था. 

अमृता फडणवीस ने किया था ट्वीट

दरअसल फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने पति के इस्तीफे के बाद  ट्वीट में दावा किया है. उन्होंने महाराष्ट्र की जनता को लेकर कहा था "आपकी वहिनी के रूप में यादगार 5 साल के लिए महाराष्ट्र का धन्यवाद. मैंने अपनी सर्वोत्तम क्षमताओं के साथ अपनी भूमिका निभाने की कोशिश की, केवल सकारात्मक सेवा के साथ." बता दें कि मराठी में भाई की पत्नी को 'वहिनी' कहा जाता है.

रंग लाई देवेंद्र फडणवीस की मेहनत, उद्धव ठाकरे का इस्तीफा होते ही BJP नेता खिलाने लगे मिठाई

वहीं विधानसभा में देवेंद्र फडणवीस ने भी वापसी को लेकर कहा था कि वे वापस आउंगा. उन्होंने कहा था कि 'मेरा पानी उतरता देख, मेरे किनारे पर घर मत बना लेना, मैं समुंदर हूं, लौट कर वापस आउंगा." ऐसे में उनका  1 दिसंबर 2019 का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

ऐसे में अब देवेंद्र फडणवीस एक बार फिर सरकार बनाने की तैयारी कर रहे हैं जो यह दिखाता है कि उन्होंने और उनकी पत्नी ने जो शपथ ली थी वो आज पूरी हो गई है.

BJP-Shiv Sena Relations: कभी दी जाती थीं दोस्ती की मिसालें, आज कट्टर दुश्मन बन गए दोनों दल, जानिए पूरा इतिहास

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Maharashtra: Wife took oath to return now Devendra Fadnavis is going to form government again
Short Title
पत्नी ने ली थी वापसी की शपथ, अब फिर सरकार बनाने जा रहे देवेंद्र फडणवीस
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Maharashtra: Wife took oath to return now Devendra Fadnavis is going to form government again
Date updated
Date published
Home Title

Devendra Fadnavis ने कहा था- घर मत बना लेना, मैं लौटकर आऊंगा, आखिर गिरा ही दी सरकार