डीएनए हिंदी: एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) की बगावत के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से हटने वाले शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) इस समय अपनी पार्टी को बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. ऐसे में अब उन्हें आज सांकेतिक तौर पर एक और बड़ा झटका लगा है क्योंकि उनके भतीजे निहार ठाकरे (Nihar Thackeray) ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात की है. भले ही निहार राजनीति सक्रिय नहीं है लेकिन उन्होंने बाल ठाकरे की विरासत शिवसेना पर अपना दावा ठोक रहे शिंदे गुट का समर्थन कर दिया है.
शिवसेना (Shivsena) के संस्थापक सदस्य बालासाहेब ठाकरे के सबसे बड़े बेटे बिंदुमाधव ठाकरे की 1996 में एक सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी. वे बाल ठाकरे के तीन बेटों में सबसे बड़े थे जबकि अन्य दो जयदेव ठाकरे और उद्धव ठाकरे हैं. वे एक फिल्म निर्माता थे और राजनीति से दूर थे.
Excise Policy Scam: दिल्ली में आबकारी घोटाले की CBI ने शुरू की जांच, असिस्टेंट कमिश्नर को भेजा नोटिस
शिंदे गुट की नई प्लानिंग
आपको बता दें कि उनके निहार ठाकरे की सीएम एकनाथ शिंदे से मुलाकात को एक सांकेतिक कदम के तौर पर ही देखा जा रहा है. खास बात यह है कि हाल ही में जयदेव ठाकरे की पूर्व पत्नी स्मिता ठाकरे ने भी सीएम शिंदे से मुलाकात की थी. ऐसे में यह माना जा रहा है कि शिंदे गुट शिवसेना पर कंट्रोल पाने के लिए नया प्लान बना सकता है.
उद्धव ने लगाया था बड़ा आरोप
गौरतलब है कि निहार ठाकरे एक वकील हैं और उन्होंने पिछले साल दिसंबर में बीजेपी नेता हर्षवर्धन पाटिल की बेटी अंकिता पाटिल से शादी की थी. हर्षवर्धन पाटिल कांग्रेस के पूर्व नेता हैं जो कई वर्षों तक मंत्री पद पर भी रहे थे.
Doklam के पास चीन की बढ़ी गतिविधि, फोटो सामने आए, इसी बीच भूटान पहुंचे आर्मी चीफ जनरल मनोज पांडे
आपको बता दें कि हाल ही में शिवसेना के मुखपत्र सामना को दिए एक इंटरव्यू में उद्धव ठाकरे ने बड़ा आरोप लगाया और कहा है कि जिस वक्त वो बीमार थे और चलने की स्थिति तक में नहीं थे उस वक्त एकनाथ शिंदे ने उन्हें मारने की कोशिश तक की थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
उद्धव के भतीजे ने की CM एकनाथ शिंदे से मुलाकात, क्या शिवसेना पर दावा ठोकने के लिए तैयार है नया प्लान?