महाराष्ट्र (Maharashtra) के नांदेड़ में महिला मजदूरों से भरी ट्रक कूंए में गिर गई है. इस हादसे में अब तक 8 लोगों के मारे जाने की सूचना है. रेस्क्यू टीम और प्रशासन के लोग घटना स्थल पर पहुंच गए हैं. घटना नांदेड़ के अलेगांव शिवरा में घटी है. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, यह दुर्घटना सुबह 9 बजे के करीब हुई है. हिंगोली जिले में एक ट्रैक्टर पर महिला मजदूर खेतों में हल्दी की कटाई के लिए जा रही थीं. रास्ते में कुआं था जिसका अनुमान ड्राइवर नहीं लगा सका और ट्रैक्टर में सवार सभी लोग कूएं में गिर गए.
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, 8 की मौत
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक,घटना महाराष्ट्र के नांदेड़ के शिवडी गांव की है. ट्रैक्टर के गिरते ही चारों ओर चीख-पुकार मच गई थी. आसपास के खेतों में काम कर रहे लोग आनन फानन में पहुंचे और कुछ लोगों को निकालने की भी कोशिश की गई थी. बचाव टीम भी रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए पहुंच गई है. मौके पर ही 8 लोगों की मौत हो गई है. बची हुई महिलाओं को निकालने का काम जारी है. घायलों को गांव के स्थानीय अस्पताल में भऱ्ती कराया गया है. ट्रैक्टर पर कुल कितने लोग सवार थे इसकी जानकारी नहीं मिली है, लेकिन स्थानीय मीडिया के मुताबिक 20 से ज्यादा लोग ट्रैक्टर पर थे.
यह भी पढ़ें: Waqf Bill पर बहस में 400 एकड़ के इस प्लॉट की चर्चा, क्यों खास है जमीन का ये टुकड़ा, जानिए सबकुछ
बताया जा रहा है कि कुछ महिलाएं पानी में डूब गई हैं जिन्हें निकालने का काम चल रहा है. मौत का आंकड़ा बढ़ने की भी आशंका जताई जा रही है. पुलिस और प्रशासन के लोग भी घटना की जानकारी मिलते ही पहुंच गए हैं. ट्रैक्टर पर सवार सभी महिलाएं हल्दी के खेतों में कटाई के लिए जा रही थीं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

नांदेड़ में हुआ बड़ा हादसा
Maharashtra News: नांदेड़ में महिला मजदूरों को ले जा रहा ट्रैक्टर कुएं में गिरा, 8 की मौत, मौके पर रेस्क्यू टीम