डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र बोर्ड (Maharashtra SSC Result 2022) के छात्रों के लिए आज एक बड़ा दिन है. बोर्ड ने आज अपना 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस बार महाराष्ट्र बोर्ड के एसएससी 2022 में 96.94% पास हुए हैं. जानतकारी के मुताबिक महाराष्ट्र बोर्ड का रिजल्ट नौ डिवीजनों में जारी किया गया है.
बोर्ड के मुताबि मुंबई, पुणे, नागपुर, औरंगाबाद, कोल्हापुर, अमरावती, नासिक, लातूर और कोंकण के लिए घोषित किया गया है. स्टूडेंट्स 1 बजे से अपना रिजल्ट ऑनलाइन वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. इसके लिए लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर mahresult.nic.in पर एक बजे एक्टिवेट होगा
आसानी से मिलेगी मार्कशीट
इस बार महाराष्ट्र बोर्ड के 10वीं (Maharashtra SSC Result 2022) के एग्जाम में कुल 14.5 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. इसमें अकेले मुंबई से 3,73,740 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र अपने स्कूलों में जाकर ओरिजनल मार्कशीट (SSC result Maharashtra state board original marksheet) प्राप्त कर सकेंगे.
कैसे चेक करें रिजल्ट
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mahresults.nic.in. पर जाएं. इसके बाद वहां आ रहे Maharashtra SSC 10th Result 2022 के लिंक पर क्लिक करें.
Agnipath Scheme Protest: आखिर क्यों हो रहा है इस योजना का विरोध, जानें क्या है छात्रों की मांग
अब आपके सामने नया पेज खुल जाएगा. वहां मांगी गईं जरूरी डिटेल्स डालकर सबमिट कर दें. अब आपका रिजल्ट आपके सामने स्क्रीन पर होगा. आप इसका प्रिंट आउट ले सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं.
Agnipath Scheme Protest: प्रदर्शनों से सुलगा तेलंगाना, पुलिस फायरिंग में 1 शख्स की मौत
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
महाराष्ट्र बोर्ड के 10वीं के रिजल्ट जारी, जानिए कैसे चेक करें नतीजे