डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र की राजनीति में शिवसेना (Shivsena) का सत्ता से बाहर होने में डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis)की भूमिका थी और इस बात को उन्होंने भी स्वीकार किया था. फडणवीस ने कहा था कि शिवसेना ने बीजेपी से धोखा किया था जिसके चलते उन्होंने शिवसेना को सत्ता से बाहर कर अपना बदला लिया है. फडणवीस के इस बयान पर हाल ही में जेल से बाहर आए उद्धव ठाकरे गुट (Uddhav Thackeray) के नेता संजय राउत (Sanjay Raut) भड़क गए. उन्होंने आरोप लगाया कि फडणवीस राज्य की राजनीति को गंदा कर रहे हैं जो कि स्वस्थ लोकतंत्र के लिए एक खतरा है.
एक टीवी इंटरव्यू के दौरान महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम फडणवीस के बयानों पर शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा, “महाराष्ट्र में राजनीति बदले की भावना से नहीं खेली जाती है. अगर नई मिसालें और परंपराएं स्थापित की जा रही हैं तो यह महाराष्ट्र की संस्कृति के खिलाफ है और इससे राजनीति गंदी हो रही है." उन्होंने कहा है कि बीजेपी और फडणवीस को यह बदले वाली बात भूलनी चाहिए और यह नीयत भी छोड़ देनी चाहिए.
Mohan Bhagwat बोले- 40,OOO साल से भारत में सबका DNA एक, यहां रहने वाला हर व्यक्ति हिंदू
डिप्टी सीएम के बयानों को लेकर संजय राउत ने कहा, "राजनीति में मतभेद होना आम बात है लेकिन महाराष्ट्र की राजनीति में आज तक किसी ने 'बदला' शब्द का इस्तेमाल नहीं किया. इस तरह की राजनीति का सहारा लेकर फडणवीस ने अपना राजनीतिक कद ही गिरा लिया है जो कि उनके लि बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बात है. आपको बता दें कि कि हाल में देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि उद्धव ठाकरे ने बीजेपी को धोखा देकर विरोधी पक्ष के साथ सरकार बना ली जिसके चलते उन्हें बदला लेने के लिए मजबूर होना पड़ा.
गौरतलब है कि हाल में महाराष्ट्र की राजनाति में एक बड़ा संग्राम हुआ था और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के करीबी नेता एकनाथ शिंदे ने पार्टी में टूट कर दी थी और 39 विधायकों को अपने पाले में लाकर बीजेपी के साथ सरकार बना ली थी. बीजेपी ने एकनाथ शिंदे को सीएम और पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस को डिप्टी सीएम का पद दिलवाया था.
'राजस्थान प्रभारी पद पर रहना नहीं चाहता', अजय माकन ने कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे को लिखी चिट्ठी
फडणवीस ने हाल ही में कहा था कि चुनाव के वक्त हमारे साथ गठबंधन कर जिन पार्टियों के खिलाफ शिवसेना ने वोट मांगा था, उनके साथ ही सरकार बना ली थी जो आलोचनात्मक था. उन्होंने यह भी कहा था कि शिवसेना ने अपनी विचारधारा छोड़कर कांग्रेस एनसीपी की विचारधारा के आधार पर सरकार चलाई क्योंकि उसका लक्ष्य महाराष्ट्र का भला नहीं बल्कि सीएम पद था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
देवेंद्र फडणवीस के बदले की नीति पर भड़के संजय राउत, बोले- राजनीति गंदी कर रहे डिप्टी सीएम